Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 11, 2025, 08:38 AM (IST)
Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 11 December 2025: गरेना फ्री फायर मैक्स को इंटरेस्टिंग बनाए रखने के लिए लगातार नए-नए इवेंट जारी करता रहता है। इससे गेमर्स को प्रीमियम आइटम्स जैसे वेपन स्किन, लूट क्रेट, इमोट, बंडल, कैरेक्टर आदि पाने का पूरा मौका मिलता है, लेकिन इनके लिए डायमंड (Diamond) खर्च करने पड़ते हैं। इस वजह से ज्यादातर खिलाड़ी इवेंट में भाग लेने से कतराते हैं। ऐसे ही प्लेयर्स के लिए रिडीम कोड लाए जाते हैं। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power
Free Fire Max के रिडीम कोड स्पेशल गेमिंग कोड हैं। इन खास कोड का इस्तेमाल करके मुफ्त में स्किन, इमोट और बंडल जैसे आइटम को पाया जा सकता है। इन कोड से डायमंड की बचत होती है। साथ ही, प्रीमियम आइटम भी मिलते हैं। हालांकि, इन कोड का उपयोग सिर्फ एक बार किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस
यहां आज यानी 12 दिसंबर के रिडीम कोड बताए गए हैं। इन कोड को नंबर और अक्षर को आपस में जोड़कर तैयार किया गया है। इनकी संख्या 16 अंक तक होती है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें
FFAC2YXE6RF2
FFCO8BS5JW2D
FFICJGW9NKYT
XF4SWKCH6KY4
UVX9PYZV54AC
FF2VC3DENRF5
FFEV0SQPFDZ9
FFPURTQPFDZ9
FFNRWTQPFDZ9
FF4MTXQPFDZ9
FF1V2CB34ERT
1. फ्री फायर मैक्स कोड्स से जबरदस्त रिवॉर्ड्स पाने के लिए गरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन करिए।
2. इस वेबसाइट में गूगल या फेसबुक आईडी से लॉग इन कर लीजिए।
3. स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्ट कर दें।
4. फिर कोड सबमिट कीजिए।
5. इसके बाद गेमिंग कोड रिडीम हो जाएगा।
बता दें कि फ्री फायर मैक्स को साल 2021 में लॉन्च किया गया था। यह फ्री फायर का इंडियन वर्जन है। इस गेम के ग्राफिक्स बहुत शानदार हैं। इसका गेमप्ले भी बहुत स्मूथ है। इसके रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इन खास कोड को सीमित समय के साथ लाया जाता है, जिसके खत्म होने पर कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं।