18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max के 3 बेस्ट इवेंट्स, Infinity Conductor बंडल, इमोट और ग्लू वॉल स्किन पाओ बिल्कुल फ्री

Free Fire Max गेम में इस वक्त कई इवेंट्स लाइव हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आप Infinity Conductor Bundle से लेकर Beyond Infinity Gloo Wall Skin तक को फ्री पा सकते हैं।

Published By: Manisha

Published: Jun 24, 2025, 05:17 PM IST

Game - 2025-06-24T171606.932

Free Fire Max भारत का पॉपुलर हाई-ग्राफिक्स बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में लाइव होने वाले इवेंट्स इस गेम के मजे को दोगुन कर देते हैं। दरअसल, इन इवेंट्स में प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिलता है। फ्री फायर मैक्स में आए दिन नए-नए इन-गेम आइटम्स एड होते रहते हैं। इन आइटम्स को या तो प्लेयर्स गेम के मैदान से लूट के दौरान हथिया सकते हैं। इसके अलावा, इन आइटम्स को गेम स्टोर से भी खरीदा जा सकता है, जिसके लिए इन-डायरेक्टली आपको पैसे देने होते हैं। अगर आप गेम में पैसे नहीं लगाना चाहते, तो आपके पास फ्री में इन-गेम आइटम्स पाने का एक और जरिया है, वो है गेम में लाइव होने वाले इवेंट्स।

Free Fire Max में अक्सर नए-नए इवेंट्स आते रहते हैं। इन इवेंट्स के लाइव होते ही आप इनमें हिस्सा लेकर फ्री रिवॉर्ड्स के लिए क्लेम कर सकते हैं। हाल ही में गेम में कई लेटेस्ट इवेंट्स को LIVE किया गया है। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आप शानदार बंडल्स, इमोट और ग्लू वॉल स्किन को फ्री में क्लेम कर सकते हैं। यहां देखें गेम में जारी लेटेस्ट बेस्ट इवेंट्स की लिस्ट।

Top 3 Free Fire Max Events

Anniversary Ring Event- Anniversary Ring इवेंट में आपको Infinity Conductor Bundle, Infinity Caption Bundle, Infinity Loops Emote, Infinity Facepaint जैसे रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। इस गेम में 1 स्किन की कीमत सिर्फ 4 डायमंड्स है, वहीं 10 + 1 स्पिन के लिए 40 डायमंड्स देने होंगे।

Emote Royale– Emote Royale इवेंट में आपको चार नए Emotes पाने का मौका मिल रहा है। इस लिस्ट में Craetion Day Emote, Raise Your Thumb, Applause और Baby Shark Emote पाने का मौका मिल रहा है। इस गेम में 1 स्पिन की कीमत 4 डायमंड्स और 10 + 1 स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स है।

TRENDING NOW

Gloo Wall X Katana-Gloo Wall X Katana में Beyond Infinity Gloo Wall Skin के साथ कई अन्य रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत सिर्फ 2 डायमंड्स है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language