comscore

Free Fire MAX Today Redeem Code for 9 April: ये हैं आज के रिडीम कोड, फ्री में मिलेंगे नए वेपन और डायमंड

गेम निर्माता कंपनी Garena ने अपने प्लेयर्स के लिए आज के कोड्स रिलीज कर दिए हैं। प्लेयर्स इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 09, 2023, 11:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Garena ने अपने प्लेयर्स के लिए आज के कोड्स रिलीज कर दिए हैं।
  • इन कोड्स को रिडीम करने पर नए वेपन और डायमंड रिवॉर्ड के तौर पर मिलेंगे।
  • ये कोड्स कुछ समय बाद एक्सपायर हो जाते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Today Redeem Code for 9 April: डेवलपर Garena ने अपने फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए आज यानी 9 अप्रैल के कोड्स जारी कर दिए हैं। इन कोड्स के जरिए प्लेयर्स गेम में नए वेपन, डायमंड और स्किन को मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। खास बात यह है कि इनके लिए कोई टास्टक पूरा करने की जरूरत नहीं होती है। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

हर रोज रिलीज होते हैं कोड्स

गेम डेवलपर Garena रोजाना अपने प्लेयर्स के लिए रिडीम कोड्स रिलीज करता है। ये पूरी तरह से फ्री होते हैं और उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट से रिडीम किया जा सकता है। लेकिन, ये कोड्स सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं। news और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

इतने कैरेक्टर के होते हैं कोड्स

कंपनी के मुताबिक, रिडीम कोड 12 कैरेक्टर के होते हैं। हर एक रीजन के कोड अलग होते हैं और प्लेयर उन कोड्स को रिडीम करके ढेरों रिवॉर्ड पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards

ये हैं रिडीम कोड्स :

  • MCPTFNXZF4TA
  • ZYPPXWRWIAHD
  • FF10617KGUF9
  • FF11DAKX4WHV
  • W0JJAFV3TU5E
  • WLSGJXS5KFYR
  • SARG886AV5GR
  • FF11HHGCGK3B
  • B6IYCTNH4PV3
  • ZRJAPH294KV5
  • 8F3QZKNTLWBZ
  • Y6ACLK7KUD1N
  • FF11NJN5YS3E
  • FF11WFNPP956
  • YXY3EGTLHGJX
  • FF1164XNJZ2V
  • FF10GCGXRNHY

ऐसे करें कोड्स रिडीम :

  • खबर में ऊपर बताए गए कोड्स को रिडीम करने के लिए Free Fire Redeem Code वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट में अपना फ्री फायर मैक्स अकाउंट लॉग-इन करें।
  • अब आपको साइट में कोड रिडीम करने का विकल्प मिलेगा।
  • उसके बाद कोड्स को बॉक्स में एंटर करें।
  • इस तरह आपको कोड्स से रिडीम हुआ रिवॉर्ड मिल जाएगा।

नोट: यदि आपको कोड रिडीम करने के दौरान Error या Failed to Redeem का मैसेज मिल रहा है, तो समझ जाएं कि ये कोड्स आपके रीजन के नहीं हैं या फिर ये एक्सपायर हो गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स गेम फ्री फायर का नया वर्जन है। इस मोबाइल गेम को 2021 में लॉन्च किया गया और यह पुराने वर्जन पर बैन लगने के बाद लोगों के बीच काफी तेजी से पॉपुलर हुआ।