Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 30, 2024, 11:14 AM (IST)
Image: Garena
Free Fire Max में टीम डेथमैच (Team Deathmatch) पॉपुलर गेम मोड में से एक है। इस मोड को अग्रेसिव गेमर्स खेलना पसंद करते हैं। इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। हालांकि, इस मोड में जीत दर्ज करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। अगर आप इस मोड में मैच खेलना पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके काम आएगी। हम आपको यहां कुछ टिप्स देंगे, जिनसे टीम डेथमैच में ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने में सहायता मिलेगी। आइए यहां जानते हैं विस्तार से… और पढें: Free Fire Max के सबसे तगड़े Top-5 Characters, दुश्मन पर पड़ेंगे बहुत भारी
फ्री फायर मैक्स में Uzi, Scar और AK47 जैसी कई अधिक डैमेज पहुंचाने वाली गन मिलती हैं। इन गन का फायर रेट ज्यादा होता है और इन्हें कैरी करना भी आसान है। इस तरह के वेपन से आप डेथमैच में विरोधी को आसानी से नॉकआउट कर सकते हैं। इनके उपयोग के आपकी टीम के जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips
जिन टीम में स्नाइपर होते हैं, उनकी जीतने की उम्मीद सबसे ज्यादा होती है। एक स्नाइपर दूर बैठकर दुश्मन को मार सकता है, जबकि अन्य खिलाड़ी पास जाकर ज्यादा किल निकाल सकते हैं। इसलिए टीम डेथमैच में अपने साथ एक स्नाइपर जरूर रखें। इससे जीतने में काफी मदद मिलेगी। और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान
गरेना फ्री फायर मैक्स के टीम डेथमैच में सीधा दुश्मन के सामने न जाए। ऐसा करने से आप जल्दी गेम से बाहर हो जाएंगे। इसकी बजाय कवर लेते हुए आगे बढ़े और दुश्मन पर वार करें। इससे फायदा यह होगा कि कि आप दुश्मन की बुलेट से बच जाएंगे और ज्यादा किल निकाल पाएंगे, जिससे आपकी जीत सुनिश्चित होगी।
टीम डेथमैच में तेजी और सटीक मूवमेंट बहुत जरूरी है। मैच के दौरान क्राउचिंग और जंपिंग जैसी टेकनिक का इस्तेमाल करें। इससे दुश्मन के लिए निशाना लगाना बहुत मुश्किल हो जाएगा और आप इसका फायदा उठाकर उसे नॉक आउट कर सकेंगे।
टीम डेथमैच मोड में टीम के साथ तालमेल बनाए रखना बहुत जरूरी है। इससे जीत दर्ज करने में मदद मिलती है। साथ ही, दुश्मन को नॉक आउट करना भी बहुत आसान हो जाता है। जब भी इस मोड में मैच खेलें, तो टीम से बातचीत करते रहें और एक-दूसरे को सपोर्ट करते रहें।