comscore

Free Fire MAX में मिल रहा Santa Militia Bundle और Loot Box, ऐसे पाएं

Free Fire MAX में अभी प्लेयर्स को Santa Militia Bundle और loot box जैसे कई आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इन्हें 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 20, 2024, 02:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX प्लेयर्स को आज Daily Special तहत कई कॉस्मेटिर आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स बंडल के साथ-साथ लूट बॉक्स आदि आइटम पा सकते हैं। अगर आप गेम के नए प्लेयर हैं तो आपको बता दें कि Garena स्टोर सेक्शन के तहत गेमर्स डेली स्पेशल इवेंट के जरिए हर रोज अलग-अलग आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदने पर मौका मिल रहा है। गेमर्स के लिए आइटम खरीदने का यह अच्छा चांस है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire MAX Daily Special

फ्री फायर मैक्स Daily Special आइटम की लिस्ट जारी हो गई है। प्लेयर्स को आज Loot Box- Hungry Doge, Galaxy Hyperbook Token, Santa Militia Bundle, Mad Brickman, kingfisher + EnMAC 10 वेपन लूट बॉक्स और Frostfire Hyperbook Token पाने का मौका है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

डिस्काउंट ऑफर

  • Loot Box- Hungry Doge की कीमत 299 डायमंड है। 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ यह 149 डायमंड में मिल रहा है।
  • Galaxy Hyperbook Token को 10 की जगह 5 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  • Santa Militia Bundle की कीमत 1199 डायमंड की जगह 599 डायमंड है।
  • Mad Brickman को 899 नहीं 449 डायमंड में पा सकते हैं।
  • Frostfire Hyperbook Token की कीमत 499 डायमंड की जगह 30 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 349 रुपये है।

कैसे पाएं आइटम?

  • ये आइटम खरीदने के लिए आपको Free Fire MAX ओपन करना होगा। इसके बाद उन्हें गेन के लिए लॉन इन करना होगा।
  • अब लॉबी में राइट साइड में आपको Store का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
  • स्टोर में जाएं। अब daily Special पेज ओपन हो जाएगा। यहां से आप आइटम की कीमत देखकर उन्हें खरीद सकते हैं।

ध्यान रखें कि हर रोद डेली स्पेशल के तहत मिलने वाले आइटम की लिस्ट बदलती रहती है। हर दिन नए-नए आइटम आते हैं। इन्हें खरीदने के लिए आपको पास 24 घंटे तक का समय है। प्लेयर्स को अपनी जरूरत के अनुसार इन्हें खरीद लेना चाहिए। वे कम डायमंड खर्च करके अच्छे आइटम पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका