Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 20, 2024, 02:03 PM (IST)
Free Fire MAX प्लेयर्स को आज Daily Special तहत कई कॉस्मेटिर आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स बंडल के साथ-साथ लूट बॉक्स आदि आइटम पा सकते हैं। अगर आप गेम के नए प्लेयर हैं तो आपको बता दें कि Garena स्टोर सेक्शन के तहत गेमर्स डेली स्पेशल इवेंट के जरिए हर रोज अलग-अलग आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदने पर मौका मिल रहा है। गेमर्स के लिए आइटम खरीदने का यह अच्छा चांस है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 23 November 2025: मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स, गोल्ड और कैरेक्टर आउटफिट्स, जल्दी करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स Daily Special आइटम की लिस्ट जारी हो गई है। प्लेयर्स को आज Loot Box- Hungry Doge, Galaxy Hyperbook Token, Santa Militia Bundle, Mad Brickman, kingfisher + EnMAC 10 वेपन लूट बॉक्स और Frostfire Hyperbook Token पाने का मौका है। और पढें: Free Fire Max आधे Diamond में दे रहा Bony Memorial ग्लू वॉल Skin, ऐसे करें अनलॉक
ध्यान रखें कि हर रोद डेली स्पेशल के तहत मिलने वाले आइटम की लिस्ट बदलती रहती है। हर दिन नए-नए आइटम आते हैं। इन्हें खरीदने के लिए आपको पास 24 घंटे तक का समय है। प्लेयर्स को अपनी जरूरत के अनुसार इन्हें खरीद लेना चाहिए। वे कम डायमंड खर्च करके अच्छे आइटम पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Faded Wheel इवेंट, फ्री में मिल रहा प्रीमियम Carnival Funk Emote