Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 09, 2025, 08:37 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes For Indian Server 9 November 2025: फ्री फायर मैक्स भारत का एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, जिसे बच्चों से लेकर बड़ों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अडल्ट प्लेयर्स जहां ढेर सारे इन-गेम आइटम्स खरीद लेते हैं, वहीं यंग प्लेयर्स को आइटम्स खरीदने में काफी परेशानी होती है। दरअसल, इस गेम में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी Diamonds की जरूरत पड़ती है। डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। यंग प्लेयर्स के पास खर्च करने के लिए सीमित ही पैसें होते हैं, ऐसे में वो एक-साथ कई इन-गेम आइटम्स नहीं खरीद पाते। ऐसे ही प्लेयर्स की मदद के लिए रिलीज किए जाते हैं रिडीम कोड्स। और पढें: Free Fire Max: गेमर्स के लिए जारी हुए लेटेस्ट गेमिंग कोड, फ्री में पाएं Pet-Outfit समेत बहुत कुछ आज
Free Fire Max रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स को एक नहीं दो नहीं बल्कि एक साथ कई इन-गेम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिलता है। ये कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं। इनमें नंबर व अल्फाबेट्स मिले होते हैं। हर रीजन के लिए हर रिडीम कोड्स आते हैं। भारतीय प्लेयर सिर्फ भारतीय रीजन के कोड्स ही रिडीम कर सकते हैं। ध्यान रहे ये कोड्स सीमित समय के लिए आते हैं। इसके अलावा, इनमें पहले आओ पहले पाओ वाला नियम लागू होता है। ऐसे में इन्हें आपको तुरंत रिडीम करना होता है, वरना बाद में यह एक्सपायर हो जाते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 9 January 2026: नए कोड रिलीज, बिना डायमंड के पाएं Character-Emote
VQRB39SHXW10IM8 और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 8 January 2026: फ्री में गन Skin और Bundle पाने का बढ़िया चांस!
WOPLMFJ4NTDHR3V
ZRJAPH29-4KV5
X99T-K56X-DJ4X
V8CI2B3TL6QYXG7
NRD8L6Y7M4E29U1
4PAS6TQ87CXMLNV
MCPW-2D1U-3XA3
68SZRP57IY4T2AH
CT6P42J7GRH50Y8
YW2B64F7V8DHJM5
WOPLMFJ4NTDHR3V
4PAS6TQ87CXMLNV
NRD8L6Y7M4E29U1
CT6P42J7GRH50Y8
YW2B64F7V8DHJM5
VQRB39SHXW10IM8
1. रिडीम कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होता है।
2. इसके बाद इस साइट को अपनी गेम मेल आईडी से लॉग-इन कर लें।
3. अब आपके सामने रिडेम्पशन वेबसाइट खुल जाएगी, जिसमें आपको सामने एक बॉक्स दिख रहा होगा।
4. आपको बस उस कोड्स को कॉपी करके बॉक्स में पेस्ट कर देना है।
5. ऐसे आप अपने कोड्स को रिडीम करके फ्री रिवॉर्ड्स जीत सकेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड्स की पुष्टि नहीं करता।