Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 09, 2023, 03:04 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में जल्द Luminous Carnival Event आ रहा है। इस इवेंट में प्लेयर्स को नए चैलेंज मिलेंगे, जिन्हें पूरा करने पर वो एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट्स प्राप्त कर सकते हैं। गरेना के इस गेम में प्लेयर्स हाई रेजलूशन बैटल रॉयल वर्ल्ड को एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इस फेस्टिव सीजन में गरेना वर्ल्डवाइड कल्चरल एक्टिविटीज आयोजित कर रहा है। इसके अलावा गरेना ने स्पेशल दिवाली इवेंट की भी घोषणा की है। इस इवेंट में प्लेयर्स दिवाली पास ले सकते हैं और कई कस्टमाइज्ड आइटम प्राप्त कर सकते हैं। आइए, जानते हैं गरेना के इस अपकमिंग इवेंट की डिटेल और इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड्स के बारे में… और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स के लिए यह इवेंट भारत में दिवाली विश के नाम से आया है वहीं, बांग्लादेश और अन्य रीजन में इसे Luminous Carnival इवेंट के नाम से आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में प्लेयर्स के पास पर्पल शेट बंडल और गोल्डन शेड बंडल प्राप्त करने का मौका है। इसके अलावा कई और रेयर इन-गेम आइटम को इस इवेंट में प्राप्त किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
गरेना ने इस इवेंट के बैनर और पोस्टर के जरिए मिलने वाले रिवॉर्ड्स को टीज किया है। इसमें कई तरह के इमोट्स मिलेंगे, जिनमें कूंग फू पांडा इमोट, कोबरा इवेंट इमोट आदि शामिल हैं। इसके अलावा ग्रुप डांस इमोट और किटी बंबू डांस इमोट भी मिलेंगे। इस इंक्यूबेटर में नया बंडल मिलेगा, जिसमें मेल और फीमेल बंडल शामिल हैं। इसमें इंडिविजुअल आइटम्स के आलावा गन स्किन, इंक्यूबेटर गन स्किन और N94 भी मिल सकता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
हालांकि, गरेना के इस इवेंट में मिलने वाले मैकेनिक्स के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। इसमें हाई स्टैंडर्ड, प्लेयर इंटरेक्शन आदि भी शामिल हैं। वहीं, इसमें डायमंड स्पिन और अन्य इंगेजमेंट तरीकों से प्लेयर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।
इस इवेंट में आपको मोस्ट एंटिसिपेटेड बंडल जैसे कि ब्रेक डांसर, जोम्बी समुराई और गोल्डन शेड भी मिलेंगे। इस इवेंट में मिलने वाले कॉन्टेंट को डेटा मेनर अपडेट से लाना होगा। इसके अलावा अलग-अलग इन्वेंटरी में भी प्लेयर्स को रिवॉर्ड्स मिलेंगे। फ्री फायर मैक्स का यह इवेंट 10 नवंबर से लेकर 23 नवंबर के बीच आयोजित किया जा रहा है।