Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 09, 2023, 03:04 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में जल्द Luminous Carnival Event आ रहा है। इस इवेंट में प्लेयर्स को नए चैलेंज मिलेंगे, जिन्हें पूरा करने पर वो एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट्स प्राप्त कर सकते हैं। गरेना के इस गेम में प्लेयर्स हाई रेजलूशन बैटल रॉयल वर्ल्ड को एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इस फेस्टिव सीजन में गरेना वर्ल्डवाइड कल्चरल एक्टिविटीज आयोजित कर रहा है। इसके अलावा गरेना ने स्पेशल दिवाली इवेंट की भी घोषणा की है। इस इवेंट में प्लेयर्स दिवाली पास ले सकते हैं और कई कस्टमाइज्ड आइटम प्राप्त कर सकते हैं। आइए, जानते हैं गरेना के इस अपकमिंग इवेंट की डिटेल और इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड्स के बारे में… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 January 2026: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड गन्स और स्किन, तुरंत करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स के लिए यह इवेंट भारत में दिवाली विश के नाम से आया है वहीं, बांग्लादेश और अन्य रीजन में इसे Luminous Carnival इवेंट के नाम से आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में प्लेयर्स के पास पर्पल शेट बंडल और गोल्डन शेड बंडल प्राप्त करने का मौका है। इसके अलावा कई और रेयर इन-गेम आइटम को इस इवेंट में प्राप्त किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
गरेना ने इस इवेंट के बैनर और पोस्टर के जरिए मिलने वाले रिवॉर्ड्स को टीज किया है। इसमें कई तरह के इमोट्स मिलेंगे, जिनमें कूंग फू पांडा इमोट, कोबरा इवेंट इमोट आदि शामिल हैं। इसके अलावा ग्रुप डांस इमोट और किटी बंबू डांस इमोट भी मिलेंगे। इस इंक्यूबेटर में नया बंडल मिलेगा, जिसमें मेल और फीमेल बंडल शामिल हैं। इसमें इंडिविजुअल आइटम्स के आलावा गन स्किन, इंक्यूबेटर गन स्किन और N94 भी मिल सकता है। और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स
हालांकि, गरेना के इस इवेंट में मिलने वाले मैकेनिक्स के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। इसमें हाई स्टैंडर्ड, प्लेयर इंटरेक्शन आदि भी शामिल हैं। वहीं, इसमें डायमंड स्पिन और अन्य इंगेजमेंट तरीकों से प्लेयर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।
इस इवेंट में आपको मोस्ट एंटिसिपेटेड बंडल जैसे कि ब्रेक डांसर, जोम्बी समुराई और गोल्डन शेड भी मिलेंगे। इस इवेंट में मिलने वाले कॉन्टेंट को डेटा मेनर अपडेट से लाना होगा। इसके अलावा अलग-अलग इन्वेंटरी में भी प्लेयर्स को रिवॉर्ड्स मिलेंगे। फ्री फायर मैक्स का यह इवेंट 10 नवंबर से लेकर 23 नवंबर के बीच आयोजित किया जा रहा है।