comscore

Free Fire MAX में फ्री मिल रहे Loot Crate, ऐसे करें क्लेम

Free Fire MAX में प्लेयर्स को फ्री में लूट क्रेट पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स फ्री में टास्क पूरा करके कई आइटम अपने नाम कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 02, 2024, 02:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में प्लेयर्स को Armor Crate, Supply Crate, Leg Pockets, Pocket Market, Bornfire Playcard और Secret Clue Play Card जैसे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेम में एक नया LoadOuts for New Season इवेंट आया है। यह इवेंट गेम में प्लेयर्स को कई आइटम फ्री में दे रहा है। इस इवेटं की खास बात यह है कि इस इवेंट में प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं है। वे कुछ टास्क पूरा करके इन आइटम्स को पा सकते हैं। रिवॉर्ड पाने का तरीका। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire MAX Loadouts for New season

यह इवेंट फ्री फायर मैक्स में 1 अक्टूबर, 2024 को शुरू हो गया है। यह इवेंट 7 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा। इवेंट में गेमर्स को कई आइटम मिल रहे हैं, जो उन्हें अलग-अलग टास्क पूरा करने पर मिलेगा। गेमर्स को हर आइटम को पाने के लिए एक अलग टास्क करना होगा। उसके बाद वे उस रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर पाएंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

टास्क और रिवॉर्ड की लिस्ट

  • प्लेयर्स को 5 Random Loadout Crate पाने के लिए सात बार बूयाह पाना होगा।
  • गेमर्स 10 बार बूयाह हासिल करके रिवॉर्ड के तौर पर 5 Random Loadout Loot Crate पा सकते हैं।
  • 15 बार बूयाह पाकर गेमर्स अपने नाम 10 Random loadout Loot Crate कर सकते हैं।
  • CS-Ranked में डायमंड रैंक पाने पर गेमर्स को 24 घंटे के लिए Pocket Market Play Card, Bornfire Playcard, Secret Clue play Card, Armor Crate Play Card और Supply Crate Play Card में कोई एक आइटम मिलेगा।
  • CS-Ranked मैच में Heroic Rank पाने वाले को भी इनमें से कोई एक कार्ड 3 दिनों के लिए दिया जाएगा।
  • आपकी जानकारी के लिए बता हैं कि बूयाह प्लेयर्स किसी भी मोड BR, CS या Lonewalf में पा सकते हैं।

इवेंट तक पहुंचने का तरीका

  • प्लेयर्स को गेम ओपन करते ही लॉबी में लेफ्ट साइड में का सेक्शन दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही उन्हें Activities सेक्शन में जाना होगा।
  • फिर प्लेयर्स को Laodouts for new season के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद प्लेयर्स को पेज के राइट साइड में सभी रिवॉर्ड और टास्क लिस्ट दिख जाएगी।
  • वे रिवॉर्ड के सामने दिए गए क्लेम बटन पर क्लिक करके आइटम पा सकते हैं।
news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका