comscore

Free Fire Max में फ्री मिल रहे 2500 गोल्ड कॉइन, क्लेम करने का शानदार चांस

Free Fire Max में Sholay के 50 साल पूरे होने की खुशी में FFMSHOLAY IS HERE! इवेंट जारी किया गया है। इसमें 2500 गोल्ड कॉइन के साथ शोले बैनर और अवतार फ्री में मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 04, 2025, 11:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म Sholay के 50 साल पूरे होने का जश्न मानाया जा रहा है। इस सेलिब्रेशन के तहत गेम में वॉइस पैक और इमोट जैसे आइटम को एड किया गया है। इसके साथ इवेंट भी लाइव किए गए हैं, जिनमें से एक FFMSHOLAY IS HERE! है। इस शानदार इवेंट में गोल्ड कॉइन (Gold Coins) मिल रहे हैं। इसके अलावा, शोले बैनर और शोले अवतार जैसे आइटम को भी जीता जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max FFMSHOLAY IS HERE!

फ्री फायर मैक्स में एक्टिव FFMSHOLAY IS HERE! शानदार टास्क इवेंट है। इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड को टास्क पूरा करके जीता जा सकता है। इसमें एक भी डायमंड खर्च नहीं होता है। इस तरह के इवेंट से डायमंड की बचत की जा सकती है और टास्क पूरे करके जबरदस्त आइटम ईनाम के रूप में क्लेम किए जा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

FFMSHOLAY IS HERE! Prizes

Gold Coins
Sholay Avatar
Original Lobby: 50 Years of Sholay Version
Sholay Banner

How to Get Rewards From FFMSHOLAY IS HERE! ?

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह इवेंट टास्क पर आधारित है। इससे ईनाम जीतने के लिए आपको टास्क परफॉर्म करना होगा। यहां टास्क बताए गए हैं, जिन्हें पूरा करके गोल्ड कॉइन और शोले बैनर जैसे आइटम प्राप्त किए जा सकते हैं।

टास्क 1. एक बार गेम में लॉग-इन करने पर 500 गोल्ड और Original Lobby: 50 Years of Sholay Version मिल रहा है।
टास्क 2. तीन बार लॉग-इन करने पर 1000 गोल्ड दिए जा रहे हैं।
टास्क 3. पांच बार लॉग-इन करने पर शोले अवतार मिल रहा है।
टास्क 4. CS रैंक्ड मैच में 10000 डैमेज पहुंचाने पर 1000 गोल्ड मिल रहे हैं।
टास्क 5. CS रैंक्ड मैच में 20000 डैमेज देने पर 2500 गोल्ड क्लेम किए जा सकते हैं।
टास्क 6. सीएएस रैंक्ड मैच में 40000 डैमेज प्वाइंट पर शोले बैनर मिल रहा है।

कब तक लाइव रहेगा इवेंट ?

फ्री फायर मैक्स के FFMSHOLAY IS HERE! इवेंट को 1 सितंबर को लाइव किया गया था। अब यह गेमर्स के लिए 11 सितंबर 2025 तक लाइव रहेगा। इस दौरान टास्क पूरे करके आकर्षक ईनाम जीते जा सकते हैं।