Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 02, 2024, 12:32 PM (IST)
Free Fire Max में खिलाड़ियों के लिए शानदार इवेंट Evo Vault लाइव हो गया है। यह खास गेमिंग इवेंट करीब एक महीने तक एक्टिव रहेगा, जिसमें गेमर्स को क्लासिक लुक वाली गन स्किन पाने का मौका मिलेगा। इससे वेपन की पावर कई गुना बढ़ जाएगी। इसके साथ ही, इवेंट में टोकन और आर्मर क्रेट जैसे आइटम्स भी रिवॉर्ड के रूप में दिए जा रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी हर डिटेल… और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें
गरेना फ्री फायर मैक्स का इवो वॉल्ट इवेंट अगले 29 दिन और 15 घंटे तक जारी रहेगा। इसमें Predatory Cobra, Majestic Prowler और Booyah Day 2021 वेपन स्किन मिलेंगी। इनसे गन का फायर और डैमेज रेट कई गुना बढ़ जाएगा। विरोधी को नॉक आउट करने पर स्पेशल एलिमिनेशन नोटिफिकेशन भी मिलेगा। और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम
और पढें: Free Fire Max के टॉप-4 बेस्ट इवेंट, सस्ते में मिल रही FWS Will Of Fire और Evo Skins
इस इवेंट में गन स्किन के अलावा Bonfire, Majestic Prowler टोकन क्रेट, गोल्ड रॉयल वाउचर, आर्मर क्रेट और पॉकेट मार्केट रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है। साथ ही, सीक्रेट क्लू पाने का भी अवसर मिल रहा है। इन आइटम के लिए गेमिंग करेंसी डायमंड का इस्तेमाल करना होगा।
इवेंट विंडो पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड का भुगतान करना होगा।
गेम डेवलपर गरेना (Garena) का कहना है कि फ्री फायर मैक्स में इस तरह के इवेंट को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाइव किया जाता है। इन इवेंट से खिलाड़ियों को वेपन स्किन, आउटफिट और गोल्डन वाउचर जैसे शानदार आइटम पाने का मौका मिलता है। इनसे गेमर्स का अनुभव भी बेहतर होता है।