comscore

Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Essential Explorer बंडल, जल्दी करें क्लेम

Free Fire Max के Daily Special सेक्शन में Essential Explorer Bundle आधी कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा, स्टोर से टोकन, पैराशूट और इमोट को भी कम दाम में खरीदा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 20, 2024, 01:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special एक बार फिर अपडेट हो गया है। इसमें फीमेल गेमर्स के लिए Essential Explorer बंडल को आधे दाम में उपलब्ध कराया गया है। इसमें टोकन क्रेट, शूज और इमोट जैसे आइटम्स कम कीमत में मिल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टोर में सारे आइटम 50 प्रतिशत की छूट पर मिलते हैं। इस स्पेशल सेक्शन को खासतौर पर उन गेमर्स के लिए बनाया गया है, जो ज्यादा डायमंड खर्च करने से बचते हैं। इससे डायमंड की बचत होती है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max Daily Special

डेली स्पेशल सेक्शन में मिलने वाले आइटम रोज बदलते हैं। इस कारण आइटम्स को सीमित समय में खरीदना पड़ता है। आज डेली स्पेशल में Essential Explorer बंडल 899 डायमंड की बजाय 449 डायमंड में मिल रहा है। यह एक फीमेल बंडल है। इसका उपयोग करके अपने कैरेक्टर को आकर्षक लुक दिया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

अब अन्य आइटम्स पर आएं, तो सेक्शन में BP S9 Token क्रेट 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड और Parachute-Wing of Dawn 99 डायमंड की बजाय 49 डायमंड में मिल रहा है। स्पेशल स्टोर से Sickly Sweet वेपन क्रेट, Dangerous Game Emote और शूज को क्रमश: 20 डायमंड, 99 डायमंड व 74 डायमंड में खरीदा जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

कब तक मिलेंगे आइटम

गेमिंग आर्टिकल में ऊपर बताए गए गेमिंग आइटम्स बिक्री के लिए अगले 15 घंटे तक अवेलेबल रहेंगे। इस बीच आइटम्स को कम दाम में हासिल किया जा सकता है। इसके बाद सेक्शन अपडेट हो जाएगा और यहां नए आइटम्स देखने को मिलेंगे।

ऐसे करें आइटम परचेज

  • आधी कीमत में गेमिंग आइटम खरीदने के लिए Android फोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • होम स्क्रीन के लेफ्ट साइड में बने स्टोर टैब पर टैप करें।
  • हाईलाइट्स के नीचे डेली स्पेशल सेक्शन में जाएं।
  • अब आप यहां से आइटम्स को खरीद सकते हैं।

क्या हैं डायमंड ?

फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले डायमंड गेमिंग करेंसी है। इसे गेम के स्टोर में जाकर असली पैसों से खरीदा जा सकता है।