
Free Fire Max Daily Special एक बार फिर अपडेट हो गया है। इसमें फीमेल गेमर्स के लिए Essential Explorer बंडल को आधे दाम में उपलब्ध कराया गया है। इसमें टोकन क्रेट, शूज और इमोट जैसे आइटम्स कम कीमत में मिल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टोर में सारे आइटम 50 प्रतिशत की छूट पर मिलते हैं। इस स्पेशल सेक्शन को खासतौर पर उन गेमर्स के लिए बनाया गया है, जो ज्यादा डायमंड खर्च करने से बचते हैं। इससे डायमंड की बचत होती है।
डेली स्पेशल सेक्शन में मिलने वाले आइटम रोज बदलते हैं। इस कारण आइटम्स को सीमित समय में खरीदना पड़ता है। आज डेली स्पेशल में Essential Explorer बंडल 899 डायमंड की बजाय 449 डायमंड में मिल रहा है। यह एक फीमेल बंडल है। इसका उपयोग करके अपने कैरेक्टर को आकर्षक लुक दिया जा सकता है।
अब अन्य आइटम्स पर आएं, तो सेक्शन में BP S9 Token क्रेट 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड और Parachute-Wing of Dawn 99 डायमंड की बजाय 49 डायमंड में मिल रहा है। स्पेशल स्टोर से Sickly Sweet वेपन क्रेट, Dangerous Game Emote और शूज को क्रमश: 20 डायमंड, 99 डायमंड व 74 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
गेमिंग आर्टिकल में ऊपर बताए गए गेमिंग आइटम्स बिक्री के लिए अगले 15 घंटे तक अवेलेबल रहेंगे। इस बीच आइटम्स को कम दाम में हासिल किया जा सकता है। इसके बाद सेक्शन अपडेट हो जाएगा और यहां नए आइटम्स देखने को मिलेंगे।
फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले डायमंड गेमिंग करेंसी है। इसे गेम के स्टोर में जाकर असली पैसों से खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language