Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 26, 2025, 04:29 PM (IST)
Free Fire Max में आज Sunset Explorer बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को गेम डेवलपर कंपनी ने फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर में एड किया है। जी हां, इस सेक्शन से आप इस बंडल को आधी कीमत में Claim कर सकते हैं। सिर्फ बंडल ही नहीं बल्कि इस सेक्शन में आज यूनिक लुक वाला Pink Dragon Backpack और The Swan इमोट जैसे आइटम्स को भी पा सकते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max Diamond: 100 डायमंड्स खरीदने पर Charge Buster मिलेगा फ्री, Line Art Top-Up इवेंट शुरू
Free Fire Max के Daily Special सेक्शन की बात करें, तो यह सेक्शन गेम में डेली अपडेट होता है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी डेली नए-नए आइटम्स एड करत है। इन आइटम्स को आपको आधी कीमत में खरीदने का मौका मिलता है। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस सेक्शन से आप आज बंडल, इमोट व बैकपैक जैसे आइटम्स को पा सकते हैं। इस लिस्ट में Sunset Explorer Bundle, Pink Dragon Backpack और The Swan Emote आदि शामिल है। यहां देखें आज इस स्टोर में आपको क्या कुछ मिलने वाला है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 January 2026: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड गन्स और स्किन, तुरंत करें रिडीम
1. BP S11 Token की कीमत गेम में महज 10 डायमंड्स ही है, जिसे आप हाफ रेट 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
2. Sealie की कीमत 1199 डायमंड्स है। इस महंगे बंडल को आप गेम से हाफ रेट यानी 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Sunset Explorer Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप अभी 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. Pink Dragon Backpack की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आपको 99 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. The Swan Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
6. Midnight Mafia Weapon Loot Crate की कीमत गेम में 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में ही मिल रहा है।