Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 14, 2025, 03:56 PM (IST)
Free Fire Max गेम में आज प्लेयर्स Metallic Swordmaster Bundle पा सकते हैं। दरअसल गेम डेवलपर कंपनी ने इस ग्लू वॉल स्किन को आज Daily Special सेक्शन में एड किया है। इस सेक्शन से प्लेयर्स को आधे दाम में कई सारे आइटम्स खरीदने का मौका मिलता है। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में दुश्मनों से लड़कर आगे बढ़ने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स को खरीदने के लिए आपको गेम में पैसे लगाने पड़ते है। अगर आप कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा आइटम्स पाना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम
Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर में रोजाना कई इन-गेम आइटम्स को एड किया जाता है। इन सभी आइटम्स पर गेम डेवलपर कंपनी 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देती है। ऐसे में उन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से आप Metallic Swordmaster Bundle पा सकते हैं। इसके अलावा, आज Phantom Predator Gloo Wall Skin को भी आधी कीमत में पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज इस सेक्शन से प्लेयर्स क्या कुछ पा सकते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज
1. BP S2 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आपको Daily Special स्टोर में आज 5 डायमंड्स में मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक
2. Metallic Swordmaster Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप आज इस सेक्शन से 599 डायमंड्स में ही पा सकते हैं।
3. Phantom Predator Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आपको 299 डायमंड्स में आज मिल रहा है।
4. Doggo की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
5. Strawberry Love की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आपको 49 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Flaring Bionica (G36 + M1873) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।