Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 23, 2024, 08:11 PM (IST)
Free Fire Max भारत के पॉपुलर बैटल रॉयल गेम में से एक है। इस गेम में कई इन-गेम आइटम्स मिलते हैं, जिनमें कुछ आइटम्स के जरिए आप गेम में जीत हासिल कर सकते हैं। वहीं, कुछ आइटम्स गेम में आपके कैरेक्टर को स्पेशल फील प्रोवाइड करते हैं। इनमें कैरेक्टर स्किन, आउटफिट बंडल व इमोट्स आदि शामिल है। और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
इमोट्स Free Fire Max का काफी पसंद किया जाने वाला आइटम है। इमोट्स के जरिए आप गेम में मजे करते हैं व अन्य प्लेयर्स के साथ इंटरेक्ट करते हैं। गेमर्स अक्सर नए-नए इमोट्स पर नजर बनाए रखते हैं। आज हम आपको Free Fire Max के कुछ बेस्ट इमोट्स की जानकारी यहां देने जा रहे हैं, जिन्हें आप कम से कम डायमंड्स खर्च करके खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
Swaggy Dance इमोट को 199 डायमंड्स के साथ खरीदा जा सकता है। इस इमोट को डांसर्स द्वारा काफी पसंद किया जता है। जब भी प्लेयर्स इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो कैरेक्टर स्पेशल Swaggy Dance करने लग जाता है। इसमें पैर और हाथों दोनों की मूवमेंट होती है। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock
Spin Master Caption of the World को पाने के लिए आपको 399 डायमंड्स खर्च करने होंगे। इस इमोट के इस्तेमाल पर कैरेक्टर अपनी खास स्पिन कला शो करता है। इस इमोट के जरिए आप अपने दूसरे प्लेयर्स को चिढ़ा सकते हैं।
One Finger Pushup इमोट को 199 डायमंड्स के जरिए खरीदा जा सकता है। यह भी फ्री फायर मैक्स का सबसे पसंद किया जाने वाला इमोट है। जैसे कि आप इस इमोट का इस्तेमाल करेंगे, वैसे ही कैरेक्टर 1 उंगली से पुशअप करने लग जाता है। इस इमोट के जरिए कैरेक्टर अपनी पावर शोऑफ करता है।
Intense Stare इमोट को फ्री फायर गेम में काफी पसंद किया जाता है। इस इमोट को आप 199 डायमंड्स खर्च करके पा सकते हैं। इसके जरिए कैरेक्टर अपनी स्पेशल फ्लिप करके दिखाता है।
Threaten इमोट का इस्तेमाल करके आप अपनी विरोधियों को इशारे में धमका सकते हैं। इस इमोट का इस्तेमाल करने पर कैरेक्टर गला रौंद देने की धमकी देते दिखता है। इस इमोट को भी आप 199 डायमंड्स के खर्च पर पा सकते हैं।