comscore

Free Fire India खेलने वालों से पर्सनल डेटा लेगा Garena, जानें क्या-क्या करेगा एक्सेस

Free Fire India: भारत में जल्द ही फ्री फायर इंडिया की वापसी होने जा रही है। अगर आप गेम खेलने की तैयारी कर रहे हैं, तो पहले जान लें Garena से कौन-कौन सी पर्सनल डिटेल करनी होगी शेयर।

Published By: Manisha | Published: Sep 14, 2023, 06:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire India जल्द होगा भारत में लॉन्च
  • Garena ने प्राइवेसी पॉलिसी की अपडेट
  • आपके इन पर्सनल डेटा को कलेक्ट करेगा गेम
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire India गेम भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। पहले इस गेम 5 सितंबर को लॉन्च होने वाला था, लेकिन बाद में Garena ने इसकी तारीख आगे बढ़ा दी। अब कहा जा रहा है कि फ्री फायर इंडिया 15 या फिर 16 सितंबर तो लॉन्च हो सकता है। भारत लॉन्चिंग से पहले डेवलपर ने इस गेम को लेकर कई डिटेल रिवील कर दी है। जैसे कि यह गेम पूरी तरह से इंडिया स्पेसिफिक होगा। इसके अलावा, इसके कुछ कैरेक्टर्स को भी झलक दिखाई गई है। बता दें, पिछले साल भारत सरकार ने Free Fire गेम को नागरिकों की डेटा सेफ्टी के चलते बैन किया था। ऐसे में अब जब गरेना फ्री फायर इंडिया के साथ भारत में फिर से वापसी करने की तैयारी कर रहा है, तो उसने डेटा को लेकर भी अपना पक्ष साफ कर दिया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes for 31 August 2025: आ गए नए कोड्स, Diamonds-Outfits-Booyah Pass पाएं FREE

Free Fire India ने Google Play store पर लिस्ट ऐप के जरिए अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी रिवील कर दी है। इस नई प्राइवेसी पॉलिसी में जानकारी दी गई है कि Garena यूजर्स का कौन कौन-सा पर्सनल डेटा कलेक्ट करेगा। आप भी देखें पूरी लिस्ट। news और पढें: Free Fire India अगले साल होगा लॉन्च! जानें डिटेल

Garena यूजर्स के इन डेटा को करेगा कलेक्ट-

1. फ्री फायर इंडिया गेम के तहत गरेना यूजर्स के नाम की डिटेल अपने पास रखेगा। इसके अलावा, इसमें यूजरनेस और यूजर आईडी भी डिटेल भी शामिल होगी। साथ ही इसमें आपकी उम्र, आपका जेंडर और डेट ऑफ बर्थ शामिल होगी। news और पढें: Free Fire Max के 3 बेस्ट ग्लू वॉल स्किन, दुश्मन की आंख में झोंकेंगे धूल

2. इसके अलावा, आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी, टेलीफोन नंबर या फिर एड्रेस को भी गरेना कलेक्ट करेगा।

3. यदि आप इन-गेम परचेज करते हैं, तो गरेना आपके ट्रांसजेक्शन डिटेल्स को एक्सेस कर सकता है। ट्रांसजेक्शन डिटेल्स में आपके बैंक अकाउंट और पेमेंट की डिटेल गरेना अपने पास रखेगा।

4. गेमिंग के दौरान यदि आप अन्य प्लेयर्स के साथ चैट करते हैं, तो उस चैट को भी गरेना एक्सेस कर सकता है।

5. गेम खलेत हुए यदि आप कोई फोटोग्राम या फिर ऑडियो व वीडियो कॉन्टेंट गेम में सबमिट करते हैं, तो यह डेटा भी गरेना के पास जाएगा।

6. आपकी लोकेशन संबंधी जानकारी भी गरेना एक्सेस कर सकेगा, जिसमें आईपी एड्रेस भी शामिल है।

7. अगर गेम में आपने सरकार द्वारा सत्यापित कोई आईडेंटिफिकेशन शेयर किया है, तो गरेना उसे भी एक्सेस करेगा।

8. यदि आप गेम के लिए गरेना के सर्विस प्रोवाइडर से बातचीत करते हैं, तो उस बातचीत का डेटा भी गरेना के पास मौजूद होगा।

9. गेम से जुड़ी डिटेल्स जो आप दर्ज करेंगे, उसे भी गरेना एक्सेस कर सकेंगे। जैसे सर्वे में दिया आपका रिस्पॉन्स या फिर आपके द्वारा किसी टूर्नामेंट में लिया गया हिस्सा… यह सभी डिटेल्स गरेना कलेक्ट करके रखेगा।

10. इन सब के अलावा, उन सभी डेटा को गरेना एक्सेस कर सकेगा जो आप गेम को लॉग-इन करते हुए प्रोवाइड करेंगे। इसमें आपका लिंक सोशल मीडिया अकाउंट भी शामिल होगा।