Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 13, 2023, 01:42 PM (IST)
Call of Duty बैटल रॉयल गेम का नया टाइटल इस साल रिलीज किया जाएगा। इस अपकमिंग Call of Duty 2023 गेम के बारे में काफी समय से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही थी। कॉल ऑफ ड्यूटी का नया टाइटल इस साल अक्टूबर-नवंबर में रिलीज किया जा सकता है। इसे Xbox, Play Station के साथ-साथ PC के लिए रिलीज किया जाएगा। Activision के इस अपकमिंग बैटल रॉयल गेम का गेम-प्ले Modern Warfare से इंस्पायर्ड हो सकता है। साथ ही, इसमें कई नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। और पढें: Call of Duty: Black Ops 7 के Multiplayer Mode का हुआ खुलासा, भर-भर कर मिलेगा इस गेम में एक्शन
Insider Gaming ने दावा किया है कि Activision इस साल स्टैंडअलोन Call of Duty गेम को इस साल लॉन्च कर सकता है। इस अपकमिंग कॉल ऑफ ड्यूटी गेम के टाइटल के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। और पढें: Call of Duty Black Ops 7: कब होगा लॉन्च और क्या-क्या होगा खास?
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Call of Duty 2023 का पहला बीटा PS5 और PS4 के लिए 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच रिलीज किया जाएगा। वहीं, इसका दूसरा बीटा PS5, PS4, Xbox, PC आदि के लिए 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच ओपन होगा, जबकि कैम्पेन का अर्ली एक्सेस 2 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। कॉल ऑफ ड्यूटी के इस गेम का फुल लॉन्च 10 नवंबर को आयोजित किया जा सकता है। और पढें: 7 अगस्त को आएगा Call of Duty का सबसे बड़ा अपडेट, नए मैप्स और हथियार से मचेगा धमाल
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Call of Duty 2023 में Modern Warfare Series के साथ लिंक किया जा सकता है। प्लेयर्स को मल्टीप्लेर मैप्स में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। अपकमिंग बैटल रॉयल गेम का मल्टीप्लेयर मोड मॉडर्न वॉरफेयर एवं अन्य कॉल ऑफ ड्यूटी टाइटल से इंस्पायर्ड होगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से अपकमिंग कॉल ऑफ ड्यूटी सीरीज के बारे में कुछ भी शेयर नहीं किया गया है।
सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, Call of Duty के Modern Warfare टाइटल को Sledgehammer Games और Activision मिलकर डेवलप कर रहे हैं। इस अपकमिंग गेम को नेक्स्ट जेनरेशन कंसोल PS5, PS4 और Xbox One पर खेला जा सकेगा। इसके अलग-अलग कंसोल के लिए दो बीटा वीकेंड रिलीज किए जाएंगे। इसके अलावा अर्ली एक्सेस और फुल गेम लॉन्च किया जाएगा।