comscore

BGMI में Dino Dream Set के साथ फ्री मिल रहे हिंदी समेत कई भाषाओं के वॉइस नोट, ऐसे पाएं

BGMI में Soilder's Crate एक्टिव है, जिसे ओपन करके हिंदी समेत कई भाषाओं के इमोट को मुफ्त में पाया जा सकता है। इसके साथ ही शानदार सेट भी हासिल किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 09, 2024, 05:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेम खेलने वाले गेमर्स की संख्या लाखों में है। इन गेमर्स के गेमिंग अनुभव को खास बनाने के लिए खासतौर पर हिंदी समेत कई भाषाओं के वॉइस नोट लाए गए हैं। साथ ही, कई कॉस्टयूम सेट व टोकन को जोड़ा गया है, जिन्हें क्रेट के जरिए पाया जा सकता है। इसका नाम Soldier’s Crate है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे ओपन करने के लिए आपको UC इस्तेमाल नहीं करने पड़ेंगे। बता दें कि यूसी गेम में मिलने वाली करेंसी है। इसे असली पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI Soldier’s Crate

बीजीएमआई की सोल्जर क्रेट एक्टिव है। इसे एक बार ओपन करने के लिए 30 सेकेंड का वीडियो देखना होगा। इसके बाद यदि प्लेयर दोबारा क्रेट ओपन करना चाहते हैं, तो उन्हें BP कॉइन खर्च करने होंगे, जिन्हें डेली मिशन पूरा करके प्राप्त किया जा सकता है। नीचे इनाम की पूरी लिस्ट दी गई है :- news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

  • Hindi Basic Note
  • Marathi Basic Note
  • Gujrati Basic Note
  • Bengali Basic Note
  • Namma Voice-Kannada
  • Namma Voice-Malayalam
  • Mana Voice-Telegu
  • Namma Voice-Tamil
  • Dino Dream Set
  • Detective Bunny Set
  • Stickers
  • Silver
  • Graffiti
  • Classic Crate Coupon Scrap
  • Dino Dream Cover
  • Glacier Squad Set

ऐसे करें क्रेट ओपन

1. क्रेट ओपन करने के लिए अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. राइट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन के ऊपर क्रेट बटन पर क्लिक करें।
3. सबसे नीचे जाएं।
4. यहां आपको Soldier’s Crate मिलेगी।
5. उस पर क्लिक करके आप क्रेट को ओपन करके रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

कब तक रहेगी क्रेट एक्टिव

बीजीएमआई में सोल्जर क्रेट फिलहाल लाइव है। यह क्रेट कब तक एक्टिव रहेगी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर आप वॉइस नोट या फिर सेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द क्रेट को ओपन करें। इसके लिए आपको गेमिंग करेंसी यूसी उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप केवल विज्ञापन देखकर और BP कॉइन यूज करके रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।