
BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेम खेलने वाले गेमर्स की संख्या लाखों में है। इन गेमर्स के गेमिंग अनुभव को खास बनाने के लिए खासतौर पर हिंदी समेत कई भाषाओं के वॉइस नोट लाए गए हैं। साथ ही, कई कॉस्टयूम सेट व टोकन को जोड़ा गया है, जिन्हें क्रेट के जरिए पाया जा सकता है। इसका नाम Soldier’s Crate है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे ओपन करने के लिए आपको UC इस्तेमाल नहीं करने पड़ेंगे। बता दें कि यूसी गेम में मिलने वाली करेंसी है। इसे असली पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है।
बीजीएमआई की सोल्जर क्रेट एक्टिव है। इसे एक बार ओपन करने के लिए 30 सेकेंड का वीडियो देखना होगा। इसके बाद यदि प्लेयर दोबारा क्रेट ओपन करना चाहते हैं, तो उन्हें BP कॉइन खर्च करने होंगे, जिन्हें डेली मिशन पूरा करके प्राप्त किया जा सकता है। नीचे इनाम की पूरी लिस्ट दी गई है :-
1. क्रेट ओपन करने के लिए अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. राइट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन के ऊपर क्रेट बटन पर क्लिक करें।
3. सबसे नीचे जाएं।
4. यहां आपको Soldier’s Crate मिलेगी।
5. उस पर क्लिक करके आप क्रेट को ओपन करके रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।
बीजीएमआई में सोल्जर क्रेट फिलहाल लाइव है। यह क्रेट कब तक एक्टिव रहेगी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर आप वॉइस नोट या फिर सेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द क्रेट को ओपन करें। इसके लिए आपको गेमिंग करेंसी यूसी उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप केवल विज्ञापन देखकर और BP कॉइन यूज करके रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language