
BGMI (Battlegrounds Mobile India) ने नए साल को खास बनाने के लिए गेम में नया इवेंट जोड़ा है। यह Lucky Spin इवेंट है। इसमें प्रीमियम मोटरसाइकल स्किन और आउटफिट प्रमुख रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। इसमें ग्रेनेड स्किन के साथ-साथ डायमंड, इंजन कोर और पेट जैसे गेमिंग आइटम भी मिल रहे हैं। आइए नीचे जानते हैं गेमिंग इवेंट की डिटेल…
बीजीएमआई का लकी स्पिन इवेंट 1 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस दौरान गेमर्स गेमिंग करेंसी खर्च करके Cosmic Jump Motorcycle Skin पा सकत हैं। इससे आपके व्हीकल को धांसू लुक मिलेगा। इसके अलावा, आप स्पिन करके Virtual Pilgrim Set, Cover समेत Pan पा सकते हैं। यही नहीं इवेंट से लकी कॉइन पेंट, बैकपैक, इंजन कोर और ग्रेनेड स्किन को पाया जा सकता है।
BGMI में चल रहे इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा। एक बार ड्रॉ करने के लिए 10UC खर्च करने होंगे। वहीं, 10 बार ड्रॉ करने के लिए 270UC का उपयोग करना होगा। इसके अलावा, आप लकी कॉइन रिडीम करके रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।
बीजीएमआई गेम मेकर क्राफ्टन (Krafton) का मानना है कि इस तरह के गेमिंग इवेंट से गेमर्स का अनुभव बेहतर होता है और उन्हें फ्री में शानदार गेमिंग आइटम पाने का चांस मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language