comscore

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में ऐसे बढ़ाएं Evo लेवल, आसान है तरीके

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में प्लेयर्स को इवो लेवल बढ़ाने के कई मौके मिलते हैं। गेमर्स कुछ टास्क और मिशन पूरा करके आसानी से ऐसा कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 04, 2024, 01:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में दो प्रकार के प्लेयर और इवो लेवल मिलते हैं। प्लेयर लेवल उस एक्सपीरियंस को दिखाता है, जो गेमर ने क्लासिक मोड मैच खेलकर हासिल किया है। वहीं, ईवो लेवल उस एक्सपीरियंस को दिखाता है, जो प्लेयर्स BGMI के एरिना मोड या पेलोड मोड खेलकर पाते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

किसी भी लेवल को बढ़ाने के लिए प्लेयर्स को उस लेवल के टास्क को पूरा करना होता है। BGMI अक्सर अपने गेमर्स को अपना लेवल बढ़ाने के लिए कई मिशन देता है। इसके अलावा, गेमर्स को प्रत्येक मिशन से पॉइंट मिलते हैं, जो उनके लेवल को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। आइये, जानते हैं कि BGMI में Evo लेवल कैसे बढ़ाएं। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

BGMI में Evo लेवल बढ़ाने का तरीका

BGMI में Evo लेवल बढ़ाने के लिए प्लेयर्स के पास कई तरीके और मोड हैं। BGMI में अपना Evo लेवल बढ़ाने के लिए गेमर्स को हर मैच से एक्पीरियंस पॉइंट हासिल करने होते हैं। BGMI में Evo लेवल बढ़ाने के कुछ तरीके यहां दिए गए हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

Arena Mode में खेलें

प्लेयर्स को लगातार Arena Mode में गेम खेलना होगा। प्लेयर्स को कई फिनिश को पूरा करके सबसे ज़्यादा एक्पीरियंस पॉइंट हासिल करने का मौका मिलेगा। एरिना मोड में टीम डेथमैच, एरिना ट्रेनिंग, अल्टीमेट एरिना, गन गेम, रॉयल एरिना, डोमिनेशन, असॉल्ट मोड और 8v8 सेंटोरिनी कुछ अलग-अलग मोड हैं। गेमर्स को पेलोड मोड में हिस्सा लेकर इवो लेवल बढ़ाने का मौका भी मिल सकता है।

मिशन पूरा करें

प्लेयर्स को एक ही मैच में अपने एक्सपीरियंस पॉइंट्स को बेहतर बनाने के लिए लगातार मिशन पूरे करने होंगे। एलीट पास मिशन, इवेंट स्पेसिफिक मिशन, रॉयल पास मिशन और डेली मिशन BGMI के अच्छे मिशन में से हैं। रॉयल पास से मिशन पूरा करने के लिए गेमर्स को रॉयल पास या एलीट पास खरीदना होगा।

EXP Card

प्लेयर्स एक्सपीरियंस (EXP) कार्ड की मदद से BGMI में Evo लेवल भी बढ़ा सकते हैं। कई तरह के EXP कार्ड उपलब्ध हैं और इनमें से कुछ एक ही मैच से क्लेम किए गए एक्पीरियंस पॉइंट को दोगुना भी कर सकते हैं। EXP कार्ड मिशन पूरा करके या रॉयल पास खरीदकर हासिल किया जा सकता है।

गेमर्स को अपने इन्वेंट्री से अपने EXP कार्ड को एक्टिवेट करना होगा। एक बार एक्टिवेट होने के बाद, EXP कार्ड एक निश्चित अवधि के लिए काम करेगा। बोनस एक्पीरियंस पॉइंट हासिल करने के लिए गेमर्स को कई गेम में हिस्सा लेना होगा।