Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 18, 2023, 01:31 PM (IST)
BGMI 2.8 Update को पिछले सप्ताह रिलीज किया गया है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नए अपडेट के साथ प्लेयर्स को नया Zombie Edge थीम जारी किया गया है। इस नए थीम के साथ गेमर्स को इसमें नए फीचर्स भी मिलते हैं। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) प्लेयर्स को नए मोड के साथ कई तरह के इन-गेम आइटम्स, क्रेट भी मिलेंगे। BGMI ने Halloween सीजन को सेलिब्रेट करने के लिए अपडेट के साथ नया इवेंट जोड़ा है, जिसमें Gothic Gentleman आउटफिट के साथ कई रिवॉर्ड्स जीतने का मौका मिलेगा। BGMI का यह नया अपडेट Google Play Store और Apple iOS Store पर उपलब्ध है। गेम लॉन्च करने के साथ इसे डाउनलोड किया जा सकता है। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
BGMI ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए Gothing Gentleman आउटफिट की घोषणा की है। इसे प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को गेम में नए Wicked Night Crate को ओपन करना होगा। हालांकि, इस क्रेट को पाने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी (UC) खर्च करना पड़ेगा। इस क्रेट में कई एक्सक्लूसिव आइटम भी मिलेंगे, जिनमें गॉथिक जेंटलमेन आउटफिट, फ्रेट नाइट आउटफिट, हेलफायर-AKM, फ्रेट नाइट हुड, गॉथिक जेंटलमेन हैट आदि शामिल हैं। इन आइटम्स के साथ प्लेयर्स Zombie Edge थीम का आनंद उठा सकते हैं। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
– Wicked Night Crate को प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को UC का इस्तेमाल करना होगा।
– इसके लिए प्लेयर्स को गेम लॉन्च करने के बाद क्रेट सेक्शन में जाना होगा।
– इसके बाद Wicked Night Crate को मैन्यू में सर्च करना होगा।
– इस क्रेट को प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को 30UC खर्च करना होगा।
– क्रेट को ओपन करने के लिए 60UC खर्च करना होगा।
– वहीं, 540UC खर्च करने पर प्लेयर्स इस प्रीमियम क्रेट को 10 बार ओपन कर सकेंगे।
Krafton ने BGMI 2.8 अपडेट के साथ ही साइकल 5 का सीजन 14 भी जारी किया है। इसके लिए प्लेयर्स 2 अक्टूबर से Battle Royale A2 पास खरीद सकते हैं। इस पास के साथ प्लेयर्स को XP प्वाइंट्स समेत कई इन-गेम आइटम्स मिलेंगे, जो गेम में प्लेयर्स की रैंकिंग बढ़ाने में मदद करेंगे।