comscore

Battlegrounds Mobile India (BGMI) की नई Ricky Witch MK47 स्किन, जानें क्यों है खास

Battlegrounds Mobile India (BGMI) ने नई स्किन पेश की है। इसे शानदार डिजाइन और मजेदार इफेक्ट के साथ लाया गया है। गन को आने वाले इवेंट के जरिए पाया जा सकेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 26, 2023, 02:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Battlegrounds Mobile India (BGMI) की नई स्किन का रंग बैगनी है।
  • इस स्किन को बेहतरीन स्किन इफेक्ट के साथ लाया गया है।
  • इसे Halloween Lucky Draw में लाया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में भी फ्री फायर मैक्स की तरह कई कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं, जो न सिर्फ गेम को मजेदार बनाते हैं बल्कि जीतनें में भी प्लेयर्स की मदद करते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Krafton ने हाल में एक नई BGMI Tricky Witch MK47 स्किन पेश की है। BGMI 2.8 Update लाइव होने के बाद इसे पेश किया गया है। इस स्किन को हेलोवीन लकी ड्रा के हिस्से के रूप में लाया जाएगा। नई गन स्किन के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

Battlegrounds Mobile India (BGMI) की नई स्किन

BGMI Tricky Witch MK47 बैंगनी कलर की स्किन है। BGMI ट्रिकी विच MK47 स्किन में गन के किनारे पर एक चुड़ैल की टोपी और झाड़ू होती है। स्किन में एक अनोखा किल इफेक्ट भी होता है, जो प्लेयर को मारने पर एक चुड़ैल के रूप में उसके चारों ओर उड़ते हुए दिखाता है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

कैसे मिलेगी गन स्किन?

प्लेयर्स को MK47 स्किन पाने के लिए हैलोवीन लकी ड्रा ओपन करना होगा। लकी ड्रा को हर बार ओपन करने के लिए 100 UC देने होंगे और प्लेयर को किस ओपन पर स्किन मिलेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है। हालांकि, प्लेयर लकी ड्रा को अधिक बार ओपन कर स्किन पा सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

बीजीएमआई ट्रिकी विच एमके47 स्किन गेम के लिए एक बढ़िया अतिरिक्त है, और यह निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों के बीच लोकप्रिय होगी जो खाल इकट्ठा करना पसंद करते हैं। यदि आप हेलोवीन थीम के प्रशंसक हैं, तो त्वचा की जांच अवश्य करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) क्राफ्टन द्वारा बनाया गया एक फ्री-टू-प्ले मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है। इसे जुलाई, 2021 में Android और iOS डिवाइस के लिए रिलीज किया गया था। BGMI PUBG मोबाइल का भारतीय वर्जन है और इसे सितंबर 2020 में भारत में PUBG मोबाइल पर बैन लगने के बाद जारी किया गया था।

इसके बाद से गेम को काफी पसंद किया जाता है। समय के साथ-साथ क्रॉफ्टन गेम में नए-नए फीचर्स और आइटम ऐड करता रहता है ताकि प्लेयर्स को आकर्षित करता रहे। गेम में अपडेट भी आते रहते हैं। दिवाली के मौके पर गेम में नए इवेंट भी ऐड किए जाएंगे, जो BGMI को और भी मजेदार बना देंगे।