comscore

भारतीय गेम Battle Star के हुए 50 लाख यूजर्स, जारी हुआ दिल्ली वाला स्पेशल मैप

भारतीय मोबाइल गेम डेवलपर SuperGaming ने अपने हाल में लॉन्च हुए बैटल रॉयल गेम Battle Stars के लिए नया दिल्ली स्पेशल मैप रोल आउट किया है। इस मैप में दिल्ली के मुख्य जगहों को दिखाया गया है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 14, 2023, 12:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • SuperGaming के बैटल रॉयल गेम Battle Star के 50 लाख यूजर्स हो गए हैं।
  • इस गेम में नया दिल्ली स्पेशल मैप जोड़ा गया है।
  • दिल्ली स्पेशल मैप में इंडिया गेट, कनॉट प्लेस जैसे जगहों पर तिरंगा दिखेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Independence Day के खास मौके पर भारतीय गेम डेवलपर SuperGaming के बैटल रॉयल गेम Battle Star ने दिल्ली वाला स्पेशल मैप जोड़ा है। हाल ही में लॉन्च हुए इस बैटल रॉयल गेम के 5 मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं। भारतीय डेवलपर के इस गेम का तेजी से ग्रोथ हो रहा है। भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जुड़े इस दिल्ली वाले मैप में इंडिया गेट, लाल किला, राष्ट्रपति भवन और कनॉट प्लेस मिलेंगे। गेम डेवलपर SuperGaming ने इस केजुअल बैटल रॉयल गेम को लेकर कई नई घोषणाएं भी की हैं।

Delhi Map

इस नए मैप में लोकेशन स्पेसिफिक साउंड इफेक्ट्स दिए गए हैं, जो इमर्सिव फील देता है। इसके अलावा प्लेयर्स को कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जैसे जगहों पर भारी भीड़ भी देखने को मिलेगी। इस मैप को क्रिएट करने में यूट्यूब के Techno Gamerz उर्फ उज्जव चौरसिया ने डिजाइन टीम की मदद की है। Battle Star गेम के इस नए मैप को Android और iOS दोनों वर्जन के लिए लाया गया है।

गेम डेवलपर SuperGaming ने इस बैटल रॉयल गेम में दिल्ली वाला मैप में यहां की वाइब और कल्चर को दिखाने के लिए कई कम्युनिटीज से मदद ली है। इसके अलावा इस गेम में नया गेम-प्ले ऑप्शन मिलेगा, जिसमें ट्रायोज बैटल रॉयल मोड शामिल है। इसमें आप अपने दो दोस्तों या फिर रैंडम प्लेयर्स को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा गेम में पावर-अप्स और बाहर हो चुके प्लेयर्स के आइटम को भी लूटने का ऑप्शन मिलेगा।

Battle Star गेम

SuperGaming का यह बैटल रॉयल गेम एक फास्ट पेस्ड शूटिंग गेम है, जिसमें 3 प्लेयर्स का बैटल रॉयल स्कवॉड बना सकते हैं और 4v4 टीम डेथमैच मोड को खेला जा सकता है। अन्य बैटल रॉयल गेम की तरह ही इसमें प्लेयर्स को मैच खत्म होने तक सर्वाइव करना होता है। नए दिल्ली बेस्ड मैप में प्लेयर्स स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महत्वपूर्ण लोकेशन जैसे कि इंडिया गेट, लाल किला, राष्ट्रपति भवन और कनॉट प्लेस आदि पर तिरंगा को देख सकते हैं।

इस बैटल रॉयल गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग्स मिली है। इसके अलावा भारतीय गेम डेवलपर Indus गेम को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस गेम में प्रोजेक्ट गेमफेस के लिए गूगल के साथ पार्टनरशिप की है। इस फीचर के जरिए प्लेयर्स अपने फेसियल एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करके इन-गेम ऐक्शन को कंट्रोल कर सकेंगे।