comscore

पठान (Pathaan) से लेकर चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaga) तक, इस वीकेंड OTT पर देखें ये नई फिल्में

इस हफ्ते Netflix, Amazon Prime Video और ZEE5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और शो स्ट्रीम हुए हैं। अगर आप भी घर बैठकर इस वीकेंड बिंज वॉच करना चाहते हैं, तो यहां देखिए इस हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली फिल्मों की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Mar 23, 2023, 03:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • पठान फिल्म Amazon Prime Video पर हुई स्ट्रीम
  • चोर निकल के भागा Netflix पर होगी स्ट्रीम
  • Zee 5 पर स्ट्रीम होगी कंजूस मक्खीचूस
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

मार्च महीने का आखिरी वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार साबित हुआ। इस हफ्ते ओटीटी पर कई नई फिल्में स्ट्रीम हुईं और कुछ स्ट्रीम होने वाले हैं। इन नई फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की मच अवेटेड ‘पठान’ (Pathaan) फिल्म भी शामिल है। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी, वहीं अब मार्च में यह ओटीटी पर भी स्ट्रीम हो चुकी है। आइए जानते हैं इस वीकेंड ओटीटी पर क्या कुछ नया हुआ है स्ट्रीम। news और पढें: ये 8 नई फिल्में और शो, जनवरी में OTT पर होंगे स्ट्रीम

इस हफ्ते Netflix, Amazon Prime Video और ZEE5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और शो स्ट्रीम हुए हैं। अगर आप भी घर बैठकर इस वीकेंड बिंज वॉच करना चाहते हैं, तो यहां देखिए इस हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली फिल्मों की लिस्ट। news और पढें: OTT पर अक्टूबर में होगा धमाल, काफी कुछ नया होगा स्ट्रीम

Pathaan – Amazon Prime Video


बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) थिएटर रिलीज के बाद आखिरकार इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो गई है। पठान फिल्म 22 मार्च को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में देखा जा सकता है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मेन लीड रोल में हैं। साथ ही में सलमान खान ने फिल्म में खास कैमियो किरदार भी निभाया है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

Kanjoos Makhichoos – Zee 5


कुणाल खेमू स्टारर फिल्म ‘कंजूस मक्खीचूस’ (Kanjoos Makhichoos) फिल्म ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म कल 24 मार्च 2023 को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में कुणाल खेमू का किरदार बेहद ही कंजूर दुकानदार का है, जो भगवान के सामने अगरबत्ती भी जलाकर बुझा देता है। कॉमेडी भरे इस ट्रेलर में ड्रामा तब शुरू होता है, जब कुणाल का किरदार बताता है कि वह अपने माता-पिता की चारधाम यात्रा के लिए कंजूसी करके पैसे जोड़ रहे थे। हालांकि, फिल्म की कहानी केदारनाथ जल प्रलय के साथ अलग मोड ले लेती है। इस आपदा में चारधाम यात्रा करने गए उनके माता-पिता की मौत हो जाती है। इस हादसे में सरकार मतृक के परिवारवालों को 7 लाख रूपये देने का वादा करती है, यहां से फिल्म अगला पड़ाव देखने को मिलता है। आपको बता दें, इस फिल्म में कुणाल खेमू, श्वेता त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा व दिवगंत राजू श्रीवास्तवा जैसी स्टारकास्ट शामिल है।

Chor Nikal ke Bhaga – Netflix


यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर फिल्म चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaga) भी 24 मार्च को Netflix पर स्ट्रीम होगी। ‘चोर निकर के भागा’ फिल्म एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें प्लेन हाईजैक की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में यामी गौतम एयर होस्टेस का किरदार निभा रही हैं, वहीं सनी कौशल एक पैसेंजर के रूप में नजर आएंगे।