
Netflix ने My List फीचर को अपडेट किया है। नए अपडेट के साथ नेटफ्लिक्स ने अपने iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नई मूवी और सीरीज को सर्च करना आसान कर दिया है। बता दें कि लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म का यह फीचर यूजर्स को एक अलग सेक्शन देता है। इसमें उन मूवी और टीवी शो को सेव कर सकते हैं, जिन्हें वे बाद में देखना चाहते हैं। सोमवार को स्ट्रीमिंग सर्विस ने इस फीचर के लिए नए फिल्टर्स रोल आउट करना शुरू कर दिया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Netflix माई लिस्ट फीचर को और भी बेहतर बनाने के लिए कई फिल्टर्स ला रहा है। यूजर्स अपनी लिस्ट को मूवी, टीवी शो,” Haven’t Started” और “started” के जरिए फिल्टर कर पाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स को रिलीज डेट और अल्फाबेटिकल ऑर्डर का ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे वे अपनी लिस्ट को आसानी से मैनेज कर पाएंगे।
सोमवार को अपडेट के साथ आने वाले नए फिल्टर्स में Haven’t Started और started ऑप्शन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। इनकी मदद से यूजर्स उन टाइटल्स को आसानी से ढूंढ पाएंगे, जिनको उन्होंने देखना शुरू कर दिया है और जिनको अभी शुरू ही नहीं किया है। नए फिल्टर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होने चाहिए, जो अपनी लिस्ट में बहुत सारे need-to-watch वाले टाइटल को सेव रखते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि पहले My List फीचर में कोई भी फिल्टर नहीं था। इस कारण मोबाइल यूजर्स को कोई भी स्पेशल टाइटल को ढूंढने के लिए काफी स्क्रॉल करना पड़ता था। हालांकि, अब नए फिल्टर्स की मदद से My List में यूजर्स को कोई भी मूवी और टीवी शो सर्च करने में दिक्कत नहीं आएगी। वे कम समय में आसानी से अपनी इच्छा अनुसार मूवी और शो ढूंढ पाएंगे।
साथ ही, सब्सक्राइबर अब सीधे टाइटल कार्ड पर स्वाइप कर सकते हैं यदि वे लिस्ट से फिल्मों या सीरीज को हटाना चाहते हैं। अपडेट से पहले यूजर्स को डिटेल पेज पर रीडायरेक्ट करने के लिए टाइटल पर टैप करना पड़ता था, जहां वे इसे हटाने के लिए मेरी लिस्ट चेकमार्क आइकन को सिलेक्ट करते थे।
सबसे पहले इन नए फिल्टर्स को अपडेट के साथ Android यूजर्स के लिए लाया जाएगा। उसके बाद Netflix अगले कुछ हफ्तों में iOS डिवाइसों पर अपडेट जारी किया जाएगा। ध्यान रखें कि अपडेट केवल मोबाइल यूजर्स के लिए है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language