
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 25, 2023, 04:37 PM (IST)
Jaane Jaan on Netflix: करीना कपूर खान बॉलीवुड के बाद अब OTT प्लेटफॉर्म पर दमदार डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। आज शुक्रवार को उनके ओटीटी प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया गया है। करीना कपूर खान जल्द ही ‘जाने जान’ (Jaane Jaan) फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म थिएटर के बजाय सीधे ओटीटी पर दस्तक देगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म की डिटेल्स भी रिवील कर दी गई है। यह फिल्म Netflix पर स्ट्रीम होगी। आज फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ-साथ इसका एक टीजर वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें फिल्म के दमदार सीन्स देखने को मिले हैं। बता दें, जाने जान फिल्म में करीना कपूर खान के साथ-साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मेन लीड रोल में होंगे। और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा
Netflix India ने आज शुक्रवार को Jaane Jaan फिल्म का ऐलान किया और इसकी स्ट्रीमिंग डिटेल्स भी रिवील कर दी है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन दिया गया है, “जाने जान आ ही है, हमारी अपनी जाने जान करीना कपूर के जन्मदिन पर।” यह फिल्म 21 सितंबर को Netflix पर स्ट्रीम होगी। फिल्म अनाउंसमेंट के साथ-साथ इसका टीजर वीडियो भी शेयर कर दिया गया है। और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर
Jaane Jaan is coming ✨ on our very own Jaane Jaan’s birthday too ❤️
और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों
Mark your calendars for a present like no other! #JaaneJaan arrives September 21st, only on Netflix. pic.twitter.com/Xppuk9W1Kw
— Netflix India (@NetflixIndia) August 25, 2023
टीजर वीडियो की बात करें, तो इसकी शुरुआत करीना कपूर खान के दमदार लुक के साथ होती है। करीना स्क्रीन पर ‘जाने जान’ गाना गाते दिख रही हैं, जिसके बाद जयदीप अहलावत और विजय वर्मा की एंट्री होती है। टीजर वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है।
OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाले नए कॉन्टेंट की बात करें, तो इस हफ्ते यानी आज 25 अगस्त को Aakhri Sach शो Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होने वाली है। यह एक सस्पेंस-थ्रिलर शो है, जो कि साल 2018 दिल्ली के बुराड़ी आत्महत्या केस पर बेस्ड है। इसके अलावा, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी स्टारर Satya prem ki katha फिल्म Amazon Prime Video पर आ चुकी है। हालांकि, अभी इस फिल्म को सिर्फ रेंट पर देखा जा सकता है।