comscore

Disney+ Hotstar को अपने यूजर्स को गिफ्ट, फ्री में स्ट्रीम करेगा World और Asia Cup

Disney+ Hotstar इस साल होने वाले वर्ल्ड कप और एशिया कप को फ्री में अपने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करेगा। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 09, 2023, 06:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Disney + hotstar पर इस साल फ्री में वर्ल्ड कप और एशिया कप देख पाएंगे।
  • इससे पहले jiocinema ने इस साल हुए IPL की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की थी।
  • इस पहल से OTT को अपने यूजर बढ़ाने में मदद मिलेगी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

JioCinema के बाद अब Disney+ Hotstar भी भारत के क्रिकेट लवर को फ्री में क्रिकेट देखने की सुविधा दे रहा है। Walt Disney के स्वामित्व वाले डिजनी+ हॉटस्टार ने घोषणा की है कि अपकमिंग ICC Men के World Cup और एशिया कप टूर्नामेंट को उसके मोबाइल ऐप पर फ्री में स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को JioCinema ने फ्री में स्ट्रीम किया था। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, 50 रुपये से कम में पाएं तीन महीने का सब्सक्रिप्शन

Disney+ Hostar फ्री में दिखाएगा मैच

पांच साल डिजनी+ हॉटस्टार ने IPL मैचों को स्ट्रीम किया था। इस साल उससे यह अधिकार JioCinema ने ले लिया। हालांकि, Disney के पास अभी भी एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए लाइसेंस है। एशिया कप की शुरुआत इस साल सितंबर में हो जाएगी। वहीं, World Cup अक्टूबर में शुरू होगा। दोनों अपकमिंग क्रिकेट टूर्नामेंट दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गेम इवेंट में से एक हैं। news और पढें: गजब प्लान! 3GB डेली डेटा के साथ पाएं Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन

टैबलेट पर फ्री में देख पाएंगे मैच

एशिया कप और विश्व कप मैचों की फ्री लाइव स्ट्रीम Disney+ Hotstar के आधे अरब से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स के लिए की जाएगी। मोबाइल ऐप्स के अलावा, Disney+ Hotstar टेबलेट्स पर भी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की पेशकश करेगा। इसका मतलब है कि एशिया कप और मेन्स वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीम Disney+ Hotstar की वेबसाइट और टीवी ऐप्स दोनों पर होगी। Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान 299 रुपये से शुरू होते हैं।

Disney+ Hotstar ने यह घोषणा रिलायंस जियो के स्वामित्व वाले JioCinema द्वारा IPL 2023 मैचों के लिए 44.9 करोड़ की रिकॉर्ड व्यूअरशिप की रिपोर्ट करने के कुछ दिनों बाद आई है। IPL 2023 के फिनाले में 3 करोड़ से अधिक लोगों ने लाइव स्ट्रीम देखा है।

Disney+ Hotstar ने 2023-27 साइकल के लिए IPL मैचों को स्ट्रीम करने का अधिकार खोने के साथ-साथ के अधिकारों को खोने के लिए ग्राहकों का एक बड़ा हिस्सा खो दिया है। JioCinema ने न केवल IPL 2023 के मैचों को स्ट्रीम किया, बल्कि अब यह US बेस्ड मीडिया कंपनियों के साथ एक्सक्लूसिव मल्टी-ईयर पार्टनरशिप के जरिए से HBO और NBC के शो होस्ट करता है।

लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म की इस पहल से उसे अपने खोए हुए यूजर्स को वापस लाने में काफी मदद मिल सकती है।