
Blaupunkt कंपनी ने Sigma सीरीज के तहत 24 इंच का वेरिएंट फरवरी महीने में लॉन्च किया था। अब इस सीरीज के तहत नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह Blaupunkt Sigma 40-inch मॉडल है, जिसे कंपनी ने 15 हजार रुपये से कम की कीमत में पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह टीवी पुराने मॉडल की तुलना में अपग्रेड्स के साथ आया है। इस टीवी में यूजर्स को 40 इंच डिस्प्ले के साथ डुअल 40W स्पीकर्स मिलेंगे, जो कि Dolby Digital Plus और DTS TruSurround को सपोर्ट करते हैं। इसमें 512MB RAM और 4GB स्टोरेज मिलती है।
कंपनी ने Blaupunkt Sigma 40-inch मॉडल की कीमत 13,499 रुपये तय की है। इस टीवी की सेल 4 मई से Flipkart पर उपलब्ध होगी। बता दें, 4 मई से फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Saving Days Sale शुरू हो रही है। इस सेल के दौरान SBI कार्ड के जरिए टीवी खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। टीवी में सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन दिया गया है।
-40 इंच का HD डिस्प्ले
-40W डुअल स्पीकर्स
-Amlogic quad-core प्रोसेसर
-512MB RAM
-Android TV
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Blaupunkt Sigma TV में 40 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है। टीवी में बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 300 Nits की है। ऑडियो के लिए टीवी में 40W डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कि Dolby Digital Plus और DTS TruSurround सपोर्ट के साथ आते हैं।
इसके अलावा, यह टीवी Amlogic quad-core प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali G31 GPU मौजूद है। टीवी में 512MB RAM और 4GB स्टोरेज मौजूद है। यह टीवी Android TV पर काम करता है।
टीवी के साथ स्मार्ट रिमोट मिलता है, जिसके साथ Google Assistant वॉइस कंट्रोल सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, इसमें YouTube, Amazon VIdeo, Zee5, SonyLIV और Voot को डेडिकेटेड की दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई शामिल है।
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने Blaupunkt Sigma सीरीज के तहत पहले 24 इंच का वेरिएंट लॉन्च किया था। इस टीवी में 24 इंच HD Ready, 1366 x 768 डिस्प्ले मिलता है। ऑडियो के लिए इसमें 20W स्पीकर मौजूद है। इसके अलावा, टीवी A35 X 4 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 512MB RAM और 4GB स्टोरेज मिलती है। इस टीवी की कीमत सिर्फ 6,999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language