comscore

Xiaomi 12 Pro फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

Xiaomi 12 Pro फोन की कीमत कंपनी ने एक बार फिर से कम कर दी है। अब आप इस ट्रिपल 50MP कैमरा वाले फोन को और भी सस्ते दाम में घर ला सकते हैं। जानें फोन की नई कीमत और फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 29, 2023, 05:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 12 Pro फोन 5000 रुपये हुआ सस्ता
  • फोन में मिलता है 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • फोन में मिलते हैं तीन कलर ऑप्शन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन की कीमत एक बार फिर से कम हो गई है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। शाओमी 13 प्रो लॉन्च के बाद अब कंपनी ने Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी थी। इसके बाद अब एक बार फिर से कंपनी ने इस फोन को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने फोन की कीमत 5000 रुपये कम कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो शाओमी का यह स्मार्टफोन 6.73-inch WQHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony IMX707 कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4600mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। news और पढें: कम दाम में खरीदें Xiaomi का प्रीमियम फोन, मिल रहा तगड़ा ऑफर

Xiaomi 12 Pro Price cut in India

कंपनी ने Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन की कीमत में 5000 रुपये की कटौती की है। फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है, जिसे अब प्राइस कट के बाद यूजर्स 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये थी, लेकिन अब इसे 41,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में Noir Black, Opera Mauve और Couture Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं। news और पढें: Oppo से लेकर Xiaomi तक, इन कंपनियों के 50MP कैमरा वाले प्रीमियम फोन को सस्ते में खरीदने का मौका

Xiaomi 12 Pro specifications

-6.73 इंच का WQHD+ AMOLED डिस्प्ले

-Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर

-12GB RAM और 256GB स्टोरेज

-50MP कैमरा

-32MP सेल्फी कैमरा

-4600mAh बैटरी

-120W फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले और प्रोसेसर

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो शाओमी 12 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.73 इंच का WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का Sony IMX707 मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4600mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।