29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy F34 5G की सेल आज, मिलेगा 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट

Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन आज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसकी सेल 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है। पहली सेल में फोन पर कई धमाल डिस्काउंट मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 11, 2023, 09:24 AM IST

Samsung Galaxy F34 5G

Story Highlights

  • Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है।
  • स्मार्टफोन दो रैम और कलर ऑप्शन में आता है।
  • सेल के दौरान कई बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट ऑफर है।

Samsung Galaxy F34 5G की आज भारत में पहली सेल है। इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च हुए सैमसंग एफ सीरीज के इस नए 5G फोन में 6000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, हैंडसेट बड़े डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन को आज पहली सेल के तहत डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। सैमसंग ने स्मार्टफोन को दो रैम और कलर ऑप्शन में पेश किया है। स्मार्टफोन की कीमत, सेल डिटेल और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Samsung Galaxy F34 5G First Sale in India

सैमसंग का यह नया 5G फोन आज यानी 11 अगस्त, 2023 से Flipkart पर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। पहली सेल में HDFC और ICICI बैंक के कार्ड पर 2000-2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 2000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ भी दिया जाएगा। इसके अलावा, AU और Bank of Baroda के कार्ड पर भी अलग-अलग ऑफर्स हैं।

कितनी है फोन की कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung Galaxy F34 5G के बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को कंपनी ने 20,999 रुपये में लॉन्च किया है।

स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रीन में लाया गया है। इसके प्री-ऑर्डर लॉन्च के साथ ही 7 अगस्त से शुरू हो गए थे।

फोन के स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो सैमसंग के इस 5G फोन में 6.5 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2340 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में Exynos 1280 प्रोसेसर, 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

स्मार्टफोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। कंपनी के अनुसार, फोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह दो दिन तक चल सकता है। Samsung Galaxy F34 5G फोन Android 13 पर रन करता है। फोन का साइज 161.7 x 77.2 x 8.8 और वजन 208 ग्राम है। इसके अलावा भी फोन कई शानदार फीचर्स से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए भी फोन में कई ऑप्शन मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language