comscore

POCO C51 Airtel एडिशन की पहली सेल आज, फ्री मिलेगा 50GB डेटा

POCO C51 Airtel एडिशन की आज भारत में पहली सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली है। ग्राहकों को फोन की खरीदारी करने पर बैंक डिस्काउंट से लेकर 50GB डेटा तक मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 18, 2023, 11:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • POCO C51 Airtel एडिशन को हाल ही में लॉन्च किया गया था।
  • इस डिवाइस की आज पहली सेल है।
  • ग्राहकों को फोन की खरीदारी करने पर 50GB डेटा मिलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO C51 Airtel एडिशन की पहली सेल आज को भारत में शुरू होने वाली है। ग्राहक इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकेंगे और उन्हें मुफ्त में 50GB डेटा ऑफर के रूप में मिलेगा। साथ ही, फोन पर बैंक डिस्काउंट जैसी डील भी मिलेंगी। बता दें कि पोको के इस बजट स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। news और पढें: POCO की बड़ी तैयारी, भारत में जल्द लॉन्च होगा सबसे सस्ता 5G फोन

POCO C51 Airtel Edition Price and Offers

POCO C51 स्मार्टफोन के एयरटेल एडिशन की सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी और इसे 5,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। ग्राहकों को Axis बैंक की ओर से 1000 रुपये तक का डिस्काउंट और पांच प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, एयरटेल की तरफ से 50GB डेटा के साथ 10GB के पांच कूपन भी दिए जाएंगे, जिनकी वैधता 30 दिन की होगी। ग्राहक एक महीने में एक ही डेटा कूपन का उपयोग कर पाएंगे। news और पढें: सिर्फ 5,999 रुपये की कीमत में Poco C51 Airtel Exclusive वेरिएंट हुआ लॉन्च, 50GB डेटा साथ मिलेगा फ्री

फोन से जुड़ी अहम जानकारी

पोको सी51 का एयरटेल एडिशन 18 महीने के प्री-लॉक सिस्टम के साथ आता है। इसमें 199 रुपये का रिचार्ज करना अनिवार्य है। तभी यूजर फोन में नॉन-एयरटेल सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे। news और पढें: Poco C51 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और मिलने वाले फीचर्स

ऐसे हैं POCO C51 के फीचर

पोको सी 51 स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर सहित 4GB RAM, 3GB वर्चुअल रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटो क्लिक करने के लिए कंपनी ने पोको सी 51 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 8MP का मेन लेंस और एक सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी

पोको के इस स्मार्टफोन में 5000mAh जंबो बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

POCO X5 5G की डिटेल

इस साल मार्च में लॉन्च हुए POCO X5 5G स्मार्टफोन की बात करें, तो इस मोबाइल की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो पोको एक्स 5 में 6.67 इंच का पंच होल सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर और 8GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस है, जबकि फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है। इसकी मदद से आप शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। वहीं, पोको एक्स 5 की बैटरी 5000mAh की है। इसको 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।