Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 17, 2025, 12:51 PM (IST)
OnePlus Community Sale चल रही है। इस सेल के दौरान OnePlus स्मार्टफोन्स से लेकर कई अन्य डिवाइस की कीमतें कम हो गई है। अगर आप जल्द ही अपने लिए वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन्स खरीदने की सोच रहे थे, तो यह सेल आपके लिए ही है। दरअसल, इन दिनों अपनी 12th anniversary सेलिब्रेट कर रही है। सेल के दौरान वनप्लस फोन, TWS व नेकबैंड आदि पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। यहां जानें फोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स। और पढें: OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition आज भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें, OnePlus Community Sale सेल पिछले हफ्ते से लाइव है, जो कि 18 दिसंबर तक चलने वाली है। जैसे कि हमने बताया सेल के दौरान आप कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन को आप सस्ते में खरीद सकेंगे, जिसमें OnePlus 15 भी शामिल है। इसके अलावा, OnePlus 13s, OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 को आप और भी सस्ते दाम में खरीद सकेंगे। और पढें: Year Ender 2025: iPad Pro (2025) से लेकर Samsung Galaxy Tab S11 Ultra तक, साल 2025 में लॉन्च हुए ये धाकड़ टैबलेट्स
ऑफर्स की बात करें, तो Amazon और OnePlus India स्टोर के जरिए वनप्लस स्मार्टफोन्स को खरीदने पर आपको 4000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। यह ऑफर Axis Bank और HDFC Bank कार्ड के जरिए उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं इस सेल के दौरान आप शानदार EMI का भी ऑप्शन मिलने वाला है। अगर आप एक बार में पैसे देकर फोन नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप interest-free EMI प्लान्स का भी फायदा उठा सकते हैं। और पढें: Year Ender 2025: Apple से लेकर Samsung तक साल 2025 में लॉन्च हुई हैं ये Top 5 प्रीमियम SmartWatch, जानें फीचर्स और कीमत
OnePlus 15 फोन को आप बैंक कार्ड के जरिए 68,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, OnePlus 13s फोन को आप 51,999 रुपये में खरीद सकते हैं। OnePlus Nord 5 को आप 30,749 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, OnePlus Nord CE 5 को आप 23,749 रुपये में खरीद सकेंगे।
OnePlus Community Sale के TWS ऑफर्स की बात करें, तो OnePlus Buds 4 को सेल के दौरान आप 4,799 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, OnePlus Nord Buds 3r को 1499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Bullets Z3 इस लिस्ट का सबसे सस्ता ऑप्शन है, जो कि 1999 रुपये में खरीदा जा सकता है।