14 Jul, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Edge 60 की पहली सेल आज, बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेगी सस्ती EMI

Motorola Edge 60 की पहली सेल आज से शुरू होने वाली है। इस नए डिवाइस को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इस फोन की कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 17, 2025, 09:35 AM IST

Motorola Edge 60 5G
Motorola Edge 60 5G launch in India: Check specs, price, more

Motorola लवर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Edge 60 की सेल आज यानी 17 जून से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से लाइव होने वाली है। इस फोन को किफायती EMI और बैंक डिस्काउंट के साथ कम भाव में खरीदा जा सकेगा। फीचर पर नजर डालें, तो फोन में Android 15 वाला अपडेटेड OS मिलता है। फोटो और सेल्फी क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी मिलती है।

Motorola Edge 60: Price and Offers

Motorola Edge 60 स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है। इस कीमत में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इस पर IDFC बैंक की ओर से 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर 1,635 रुपये की EMI भी मिलेगी।

Motorola Edge 60: Specifications

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन ऐज 60 Pantone Gibraltar Sea और Pantone Shamrock कलर में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का Super HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और मैक्स ब्राइटनेस 4500 निट्स है। सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

फास्ट वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7400 चिपसेट और 12 जीबी रैम दी गई है। फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट को स्टोर करने के लिए 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसे एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

बेहतर फोटोग्राफी के लिए ऐज 60 में 50 मेगापिक्सल का मेन, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 10 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल जूम वाला सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

बैटरी

कंपनी ने इस डिवाइस में 5500mAh की बैटरी दी है। इसे 68 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके साथ IP68 व IP69 की रेटिंग भी मिली है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language