Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 04, 2025, 01:05 PM (IST)
Lava Bold N1 कंपनी का बजट स्मार्टफोन है। इस डिवाइस की पहली सेल आज से लाइव हो गई है। इस पर डिस्काउंट के साथ किफायती EMI दी जा रही है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एआई कैमरा और 64GB स्टोरेज मिलती है। इसके साथ मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और ऑफर की पूरी डिटेल… और पढें: Lava Bold N1 5G शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 8 हजार से कम
Lava Bold N1 स्मार्टफोन की सेल Amazon India पर लाइव हो गई है। यह फोन 5,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इस पर Federal बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 1000 रुपये का डिस्कउंट दिया जा रहा है। साथ ही, 291 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। और पढें: Lava Yuva Smart 2: 5000mAh बैटरी के साथ आया बजट स्मार्टफोन, कीमत 7000 रुपये से कम
Lava Bold N1 में 6.75 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें डेटा सिक्योर रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। मल्टी-टास्किंग के लिए डिवाइस में UNISOC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें वर्चुअल रैम भी मिलती है। और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर
फोटो क्लिक करने के लिए लावा के फोन में 13 मेगापिक्सल का एआई डुअल कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 14 गो बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी है। इसको IP54 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह डस्ट और वॉटर प्रूफ है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और डुअल सिम स्लॉट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।