
Apple का नया MacBook Air M4 भारत में मार्च में लॉन्च हुआ था और अब यह Amazon पर 16,000 रुपये तक की शानदार छूट के साथ उपलब्ध है। इस लैपटॉप में Apple का लेटेस्ट M4 चिप इस्तेमाल किया गया है, जो तेज और पावरफुल परफॉर्मेंस देता है। यह डिवाइस 13 इंच और 15 इंच के Liquid Retina डिस्प्ले ऑप्शन्स और macOS Sequoia ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 13 इंच मॉडल के लिए 99,900 रुपये है, जबकि 15 इंच मॉडल की कीमत 1,24,900 रुपये से शुरू होती है। Amazon पर फिलहाल 13 इंच का बेस मॉडल 83,990 रुपये में मिल रहा है, जो लॉन्च प्राइस से 16,000 रुपये कम है। वहीं 15 इंच का मॉडल 1,09,990 रुपये में उपलब्ध है।
Amazon पर MacBook Air M4 पर छूट केवल सीमित समय के लिए है। 13 इंच मॉडल में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 8-Core GPU मौजूद है, जबकि 15 इंच मॉडल में 10-Core GPU और वही RAM और स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं। ग्राहक बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर और भी कम कीमत में लैपटॉप खरीद सकते हैं। यह लैपटॉप चार रंगों में आता है मिडनाइट, सिल्वर, स्काई ब्लू और स्टारलाइट।
MacBook Air M4 में 13 इंच (2,560×1,664) और 15 इंच (2,880×1,864) के सुपर रेटिना डिस्प्ले दिए गए हैं, जिनकी ब्राइटनेस 500 निट तक है। यह M4 चिप के साथ आता है और इसे 32GB RAM और 2TB तक स्टोरेज के साथ कस्टमाइज किया जा सकता है। लैपटॉप में टच ID, फोर्स टच ट्रैकपैड और 1080p फेसटाइम कैमरा शामिल है, जो सेंटर स्टेज और डेस्क व्यू फीचर्स सपोर्ट करता है।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language