08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Smartphones Holi Store: कम दाम में खरीदें धाकड़ स्मार्टफोन, मिल रहा भारी डिस्काउंट

Amazon Smartphones Holi Store खुल गया है, जिसमें iQOO से लेकर OnePlus तक के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। इन फोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, फोन्स पर सस्ती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 15, 2024, 01:58 PM IST

oneplus 12

Story Highlights

  • Amazon Smartphones Holi Store लाइव हो गया है
  • इसमें लगभग हर ब्रांड के फोन्स अवेलेबल हैं
  • इन पर शानदार डिस्काउंट और सस्ती ईएमआई मिल रही है

Amazon Smartphones Holi Store: ई-कॉमर्स जाइंट अमेजन इंडिया ने होली के त्यौहार को ध्यान में रखकर अभी से स्मार्टफोन होली स्टोर को लाइव कर दिया है। इसमें आइक्यू (iQOO), हॉनर (HONOR) और वनप्लस (OnePlus) जैसे तमाम ब्रांड के स्मार्टफोन्स अवेलेबल हैं, जिन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इन पर किफायती ईएमआई और एक्सचेंज डील भी मिल रही हैं। हम आपको इस आर्टिकल में टॉप स्मार्टफोन डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी पसंद आ सकती हैं। आइए जानते हैं…

IQOO Z9 5G

यह आइक्यू का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 50MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 970 रुपये प्रति महीने की ईएमआई और 18,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

HONOR X9b 5G

Honor X9b 5G में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इसमें 5800mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 3 दिन तक चलती है। इसमें Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट, Android 13 सहित 108MP कैमरा और वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 25,999 रुपये है। इसे 3 हजार की छूट पर खरीदा जा सकता है। इस पर 1,260 रुपये की ईएमआई और 24,699 रुपये एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

OnePlus 12

वनप्लस 12 Hasselblad ब्रांडिंग वाले 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिप के साथ-साथ 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें Aqua टच वाला 2के कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 100w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5400mAh की बैटरी मिलती है। यह एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी शुरुआती कीमत 64,999 रुपये है। इस पर 27,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 3,151 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। फोन पर 2 हजार की बैंक छूट भी दी जा रही है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language