19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Diwali Deal: कम दाम में मिल रहे धांसू स्पीकर, दिवाली पार्टी में लगा देंगे चार चांद

Amazon Diwali Deal: अमेजन इंडिया पर शानदार साउंड वाले स्पीकर मिल रहे हैं, जो आपकी दिवाली पार्टी को अलग स्तर पर ले जाएंगे। चलिए नीचे इन पार्टी स्पीकर पर डालते हैं एक नजर।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 30, 2024, 11:46 AM IST

Blaupunkt Atomik PS30 Pro

Amazon Diwali Deal: आप दिवाली पार्टी के लिए दमदार साउंड वाला स्पीकर तलाश रहे हैं, तो आपकी यह तलाश खत्म हो गई है। हम आपको यहां अमेजन इंडिया की दिवाली सेल में मिल रहे चुनिंदा पार्टी स्पीकर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकते हैं। इन स्पीकर में आपको TWS फंक्शन, Karaoke सपोर्ट, RGB लाइट, पावरफुल बैटरी और वॉइस असिस्टेंट जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।

Blaupunkt Atomik PS30 Pro

Blaupunkt Atomik PS30 Pro में RGB लाइट लगी है, जो इसे शानदार लुक देती हैं। इसमें कंट्रोल बटन मिलते हैं। जबरदस्त साउंड के लिए स्पीकर में 30W की पावर दी गई है। साथ ही, Karaoke का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा, स्पीकर में 3000mAh पावरफुल बैटरी दी गई है, जो घंटों चलने में सक्षम है। इसकी कीमत 2,799 रुपये है। इस पर 136 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है।

boAt Stone 1450

यह बोट का पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर है, जो पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस स्पीकर में 40W RMS स्टीरियो सिग्नेचर साउंड दी गई है। इसमें RGB एलईडी लाइट लगी है और TWS फंक्शन मिलता है। इससे एक फोन को दो स्पीकर से कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, स्पीकर में दमदार बैटरी भी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 5 घंटे तक चल सकती है। इसे टाईप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसको IPX5 की रेटिंग मिली है। इसकी कीमत 4,499 रुपये है। इस पर बैंक डिस्काउंट और सस्ती ईएमआई दी जा रही है।

ZEBRONICS ZEB-SOUND FEAST 500

ZEBRONICS ZEB-SOUND FEAST 500 में कॉलिंग फंक्शन और वॉइस असिस्टेंट दिया गया है। इस स्पीकर में बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी लगी है। इसको IPX5 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है। इसमें 89mm के ड्राइवर और डुअल पैसिव रेडिएटर मिलता है। इसके साथ ही स्पीकर में RGB लाइट और वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए सिंपल बटन दिए गए हैं। यह अमेजन की दिवाली सेल में 3,498 रुपये में मिल रहा है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language