Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 12, 2025, 09:25 AM (IST)
AI+ Pulse भारतीय बाजार में नया है। इस 4G स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। आज यानी 12 जुलाई को इस मोबाइल फोन की पहली सेल है, जो शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। टॉप स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह मोबाइल फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए फोन में Unisoc चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। और पढें: AI+ Pulse और AI+ Nova 5G भारत में लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
AI+ Pulse को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस डिवाइस का 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट 4,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसके टॉप मॉडल यानी 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अब ऑफर पर नजर डालें, तो फोन पर 500 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ पांच प्रतिशत का कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI मिलेगी। और पढें: AI+ Pulse और AI+ Nova 5G इस दिन भारत में होंगे लॉन्च, जानें फीचर और कीमत
एआई प्लस पल्स में 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1600 × 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। बेहतर काम करने के लिए 4G स्मार्टफोन में Unisoc T615 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलती है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कंपनी ने AI+ Pulse के रियर में 50MP का कैमरा दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए हैंडसेट में 5MP का कैमरा मिलता है। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड NxtQuantum OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जिसे 10W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
AI+ Pulse सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Proximity और Light जैसे अहम सेंसर दिए गए हैं। डेटा की सिक्योर रखने के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यही नहीं फोन में FM और NxtQuantum Community ऐप भी दिया गया है।