comscore

Kawasaki Z650RS का नया अवतार इस खास फीचर के साथ भारत में देगा दस्तक, इतनी होगी कीमत

Kawasaki Z650RS का नया अवतार भारत आने वाला है। इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर मिलेगा, जिससे बाइक बिना नियंत्रण खोए खराब रास्तों पर आसानी से चलेगी। इसके अलावा, बाइक में दमदार इंजन मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 20, 2023, 12:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • आ रही नई Kawasaki Z650RS।
  • इस बाइक में मिलेगा ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर।
  • बाइक को प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kawasaki भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए Z650RS का नया वेरिएंट उतारने की तैयारी कर रही है। इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया जाएगा, जिससे यह अनियंत्रित नहीं होगी और आप सेफ्ली खराब रास्तों से आसानी से निकल सकेंगे। इसके अलावा, बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कई राइडिंग मोड से लेकर दमदार इंजन तक मिलेगा। बता दें कि ऑटो-मेकर ने इससे पहले ट्रैक्शन कंट्रोल का सपोर्ट Ninja 650 और Versys 650 में दिया था। news और पढें: Killer लुक के साथ आई धांसू स्पोर्ट्स बाइक, जानें कीमत

Z900RS से मिलता है डिजाइन

कार एंड बाइक की रिपोर्ट के अनुसार, Kawasaki Z650RS का डिजाइन कंपनी की मौजूदा Z900RS से मिलता है। इस अपकमिंग बाइक में राउंड शेप का LED हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट, डिजिटल-एनालॉग डायल और क्लासिक अलॉय वील दिया जाएगा। साथ ही, बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कई राइडिंग मोड मिलेंगे, जिससे आपको बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। news और पढें: Kawasaki Z900 बाइक का लेटेस्ट एडिशन भारत में लॉन्च, मिलेंगे धांसू फीचर्स

दमदार इंजन से होगी लैस

ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर के साथ आने वाली Z650RS बाइक में 649cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाएगा, जो 68hp पावर और 64Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

कितनी होगी कीमत

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो Kawasaki Z650RS ट्रैक्शन वेरिएंट की कीमत 7 से 8 लाख रुपये रुपये के बीच रखी जा सकती है। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला Royal Enfield Continental GT 650, Triumph Trident 660 और Benelli जैसी बाइक से होगा।

कब होगी लॉन्च

कावासाकी जेड650 आरएस को अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, इस बाइक की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

Kawasaki Ninja 300 की डिटेल

आखिर में बताते चलें कि कावासाकी ने इस साल जून में Kawasaki Ninja 300 बाइक को भारत में पेश किया था। इस बाइक की कीमत 3.43 लाख रुपये रखी गई है। यह तीन आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इस बाइक में पावर देने के लिए 296 सीसी डीओएचसी, फ्यूल-इंजेक्शन 8-वॉल्व इंजन दिया गया है। यह 39 पीएस का पीक पावर और 26.1 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें डुअल-चैनल एबीएस, हीट मैनेजमेंट और स्मूथ शिफ्ट गियर मिलता है।