
Kawasaki Ninja ZX-6R 2024: कावासाकी इंडिया ने पिछले महीने बाइक वीक शो में निंजा जेडएक्स-6आर 2024 मॉडल को शोकेस किया था। अब ऑटो कंपनी ने इस बाइक की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस स्पोर्ट्स बाइक का लुक मौजूदा निंजा बाइक्स के जैसा है। इसमें LED हेडलाइट दी गई हैं। बाइक में कई राइडिंग मोड मिलते हैं। इसके अलावा, बाइक में यूनी-ट्रेक मोनोशॉक से लेकर डिस्क ब्रेक तक दिए गए हैं।
कावासाकी इंडिया के मुताबिक, निंजा जेडएक्स-6आर 2024 को 1 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग जनवरी के अंत या फिर फरवरी की शुरुआत में शुरू हो सकती है।
Get ready to feel the powerpack performance of India’s most awaited motorcycle the Kawasaki’s Ninja ZX-6R.
See you all in on 1st January,2024.
.
.#kawasaki #IndiaKawasakiMotors #LetTheGoodTimesRoll #ninja #ninjaZX6r #comingsoon. pic.twitter.com/gPcJ2HNGzX— IndiaKawasaki (@india_kawasaki) December 26, 2023
Kawasaki Ninja ZX-6R 2024 के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें नए हेडलैंप के साथ विंगलेट्स लगे हैं, जो इसे बेहतर लुक प्रदान करते हैं और हवा को अच्छे से पास करते हैं। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो स्पोर्ट्स बाइक में TFT फुल-कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा, बाइक में स्पोर्ट्स, रेन, रोड और कस्टामाइजेबल राइडर मोड दिया गया है। इसका फ्यूल टैंक 17 लीटर का है। इसका वजन 197 किलोग्राम है।
नई स्पोर्ट्स बाइक में 41mm का फोर्क सेटअप दिया गया है, जबकि पीछे की तरफ यूनी-ट्रैक मोनोशॉक मिलता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में 310mm के डुअल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक और 4-पिस्टन क्लिपर दिया गया है। बाइक में एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम भी मिलता है। साथ ही, इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लिपर क्लच और स्विक शिफ्टर दिया गया है।
कावासाकी ने निंजा जेडएक्स-6आर में पावर प्रदान करने के लिए 636cc का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया है, जो 122.3 bhp की मैक्स पावर और 69 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्लिक 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा, बाइक में नए डिजाइन वाला एग्जॉस्ट हेडर दिया गया है।
कावासाकी ने अभी तक Ninja ZX-6R 2024 की कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। लीक्स की मानें, तो बाइक की कीमत 11 से 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language