comscore

Geely Panda Knight मिनी इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में चलेगी 200Km

Geely Panda Knight इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठ गया है। इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन शानदार है। यह कार सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 29, 2023, 01:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Geely Panda Knight इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो गई है।
  • इस कार का डिजाइन SUV से मिलता है।
  • यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चलती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Geely Panda Knight EV मिनी कार चीन में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की किफायती ईवी है। इसको एग्रेसिव लुक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में आकर्षक LED हेडलाइट और टेललैंप दिए गए हैं। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक कार में शानदार डिजाइन वाले व्हील भी मिलते हैं। इसके आने से अब मार्केट में प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ जाएगी और इससे BYD जैसे ऑटोमेकर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को कड़ी टक्कर मिलेगी। आइए जानते हैं Geely की नई इलेक्ट्रिक कार के फीचर और उसकी कीमत के बारे में…

कैसा है इलेक्ट्रिक कार का एक्सटीरियर

ऑटोमेकर Geely की Geely Panda Knight EV एक और किफायती पेशकश है। इस ईवी का डिजाइन एसयूवी से मिलता है। इसके फ्रंट में ब्लैक कलर का ग्रिल लगा है। वहीं, इसके रियर में काले रंग का बंपर मिलता है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक कार में डैकोरेटिव हैंडल्स, साइड स्टेप्स और रूफ रैक दिए गए हैं। यह ईवी तीन कलर ऑप्शन व्हाइट, ग्रीन और ब्राउन कलर में उपलब्ध है।

इंटीरियर

पांडा नाइट इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर को मॉर्डन डिजाइन दिया गया है। इसमें टच सपोर्ट वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जिसका साइज 9.2 इंच है। ईवी में कॉन्ट्रास्टिंग डुअल-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, नॉब-स्टाइल गियरशिफ्ट मैकेनिज्म जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज से गाड़ी में एयरबैग्स, टायर प्रेशर वॉर्निंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन का भी सपोर्ट मिलता है।

मिलेगी 200 किलोमीटर की रेंज

Geely Panda Knight EV मिनी कार में सिंगल मोटर लगाई गई है, जिसे पावर देने के लिए 38.7 kWh का बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। यह मोटर 70 होर्सपावर और 135 Nm टोर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह गाड़ी 200 किलोमीटर चलती है। इसकी बैटरी को 80 प्रतिशत चार्ज होने में आधे घंटे का समय लगता है। इस कार में नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं।

नई ईवी की कीमत

Geely ने Geely Panda Knight EV को स्टैंडर्ड और लग्जरी ट्रिम्स वेरिएंट में पेश किया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 69,800 युआन (करीब 7,91,537 रुपये) और 79,800 युआन (करीब 9,04,938 रुपये) है। फिलहाल, इस इलेक्ट्रिक कार को चीन के अलावा अन्य बाजारों में लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।