
Ducati Multistrada V4 S Grand Tour को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच Ducati India ने इस एडवेंचर बाइक को ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया है। इससे अब संकेत मिल रहा है कि बाइक को जल्द भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। मुख्य फीचर की बात करें, तो डुकाटी की टूरिंग बाइक में पेट्रोल लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें LED हेडलाइट के साथ-साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और कई पावर मोड्स दिए गए हैं।
Ducati Multistrada V4 S Grand Tour बाइक को अभी ऑफिशियल साइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से माना जा रहा है कि बाइक को दिसंबर के अंत तक पेश किया जाएगा और इसकी डिलीवरी नए साल से शुरू होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक मल्टीस्ट्राडा वी4 एस ग्रेड टूर बाइक की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एस ग्रेड टूर का डिजाइन कंपनी की मौजूदा एडवेंचर बाइक से मिलता है। इस बाइक में स्प्लिट LED हेडलाइट और ट्रांसपेरेंट एडजस्टेबल वाइजर दिया गया है। इसमें लीवर गार्ड भी लगे हैं। इसके अलावा, बाइक के फ्रंट में डुअल 330mm और रियर में 265mm का डिस्क ब्रेक मिलता है, जो ABS के साथ आता है। बेहतर राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 19 इंच और रियर में 17 इंच का वील लगाया गया है।
मल्टीस्ट्राडा वी4 एस ग्रेड टूर बाइक में 6.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें टायर प्रेशर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन का सपोर्ट मिलता है। इसमें कई राइडिंग और पावर मोड्स के साथ-साथ ट्रैक्शन, विली कंट्रोल, कॉर्नर लाइट व हीट ग्रिप्स की सुविधा दी गई है।
Multistrada V4 S Grand Tour में 1,158cc का वी4 लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 170bhp की पावर और 125Nm अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इसमें क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो डुकाटी की नई बाइक की कीमत 25 लाख से 26 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस बाइक का मुकाबला BMW R 1250 GS और BMW S 1000 XR जैसी बाइक्स से होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language