Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 15, 2024, 11:06 AM (IST)
Citroen C3 Aircross को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। अब ऑटो कंपनी Citroen इस एसयूवी के ऑटोमैटिक वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। यह कंपनी की पहली कार है, जो ऑटोमैटिक ट्रांमिशन के साथ आएगी। इसमें मौजूदा वेरिएंट्स में मिलने वाला इंजन और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव किया जा सकता है। इससे भारतीय बाजार में Hyundai Creta और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मिलेगी।
कार एंड बाइक की एक रिपोर्ट के अनुसार, Citroen C3 Aircross के ऑटोमैटिक वेरिएंट को 29 जनवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत वर्तमान में मिल रहे मॉडल से ज्यादा होगी। इस एसयूवी को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल, इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
सिट्रॉन सी3 एयरक्रॉस का लुक काफी मस्कुलर है। इस कार में 10 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले से लैस है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में 5+2 पैसेंजर के बैठने की जगह दी गई है। इसके अलावा, एसयूवी में इलेक्ट्रिक विंग मिरर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, वेंटिलाइज सीट, वायरलेस चार्जिंग और सनरूफ दी गई है।
इस कार में पार्किंग कैमरा, सेंसर्स और मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें 17 इंच के अलॉय वील के साथ-साथ बड़ा बंपर, फॉग लैंप, डीआरएल, टायर प्रेशर मॉनिटर, हिल होल्ड असिस्ट, चौकोर टेललैंप और हैलोजन हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें राइडर की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग्स भी मिलते हैं।
सिट्रॉन सी3 एयरक्रॉस में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 109bhp की अधिकतम पावर और 190Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
Citroen C3 Aircross की कीमत इंडियन मार्केट में 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस एसयूवी को 20 से 25 हजार रुपये का टोकन देकर बुक किया जा सकता है।