Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 11, 2023, 08:46 PM (IST)
आमतौर पर हम जब भी YouTube पर कोई वीडियो देखने जाते हैं, तो उससे पहले विज्ञापन आता है। हम में से ज्यादातर नॉन-प्रीमियम यूजर उस ऐड को देखते हैं, तो कई ऐड ब्लॉकर की मदद विज्ञापन को ब्लॉक कर देते हैं। लेकिन, अब यूजर्स ऐसा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कंपनी जल्द नया फीचर लेकर आने वाली है, जिससे ऐड ब्लॉकर को आसानी से रोका जा सकेगा। इस सुविधा की प्लेटफॉर्म पर टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। और पढें: YouTube ने लॉन्च किया 2025 Recap, अब यूजर्स को मिलेगा ये फीचर
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, Reddit user ने सबसे पहले ऐड ब्लॉकर हटाने वाले फीचर को स्पॉट किया है। यूजर के अनुसार, यूट्यूब की ओर से एक पॉप-अप नोटिफिकेशन दिया जा रहा है, जिसमें ‘Ad blockers are not allowed’ लिखा है। इसके साथ ही मैसेज में ‘Ads allow YouTube to stay free for billions of users worldwide’ भी लिखा है। और पढें: YouTube Music और Apple Music की प्लेलिस्ट सीधे ट्रांसफर करें Spotify में आया ये धांसू फीचर, कोई थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं
रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि जब तक यूजर ऐड ब्लॉकर को सेटिंग में जाकर ऑफ नहीं करेंगे, तब तक वीडियो प्ले नहीं होगी। इससे साफ हो गया है कि यूजर्स वीडियो शुरू होने से पहले आने वाले विज्ञापन को रोकने के लिए ऐड ब्लॉकर का उपयोग न करें या फिर बिना ऐड के वीडियो देखने के लिए यूट्यूब की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदें। और पढें: YouTube पर आसानी से मिल जाएंगी पसंदीदा वीडियो, आ रहा काम का फीचर
यूट्यूब ने अभी तक ऐड ब्लॉकर को रोकने वाले फीचर की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन, माना जा रहा है कि इस सुविधा जल्द ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाएगा।
यूट्यूब के सालभर की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 1,290 रुपये है। इसमें यूजर्स को ऐड-फ्री वीडियो देखने को मिलेंगी। साथ ही, यूजर्स को एक्सक्लूसिव फीचर्स का एक्सेस दिया जाएगा, जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया है। इनमें प्लेलिस्ट क्यू, स्मार्ट डाउनलोड और शेयर प्ले जैसे फीचर शामिल हैं। यही ही नहीं सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर प्लेटफॉर्म पर 1080p HD में वीडियो देख पाएंगे।
आपको बता दें कि वीडियो स्ट्रीमिंग जाइंट यूट्यूब ने यूजर्स के लिए पिछले महीने नए लोडिंग एनिमेशन को रिलीज किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नया एनिमेशन पुराने CRT TV में इस्तेमाल होने वाली Cathode Ray ट्यूब से प्रेरित है।
एनिमेशन में बड़ा लोडिंग बार आइकन मौजूद है। इसमें YouTube प्ले-हेड बटन और रेड प्रोग्रेस को देखा जा सकता है, जो काफी सुंदर है। इस एनिमेशन धीरे-धीरे सभी प्रीमियम और नॉन-प्रीमियम यूजर्स के लिए रिलीज किया जा रहा है।