comscore

WhatsApp पर आ रहे नए Status Creation टूल्स, वॉइस नोट के लिए मिलेगा नया शॉर्टकट

WhatsApp पर स्टेटस लगाने होगा पहले से ज्यादा मजेदार। Text बेस्ड स्टेटस और Voice Messages स्टेटस के लिए आ रहा नया शॉर्टकट। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 10, 2025, 10:31 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। पिछले कुछ समय से व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए इम्प्रूव्ड स्टेटस एक्सपीरियंस प्रोवाइड करने की कोशिश कर रहा है। कुछ समय पहले स्टेटस में दोस्तों को मेंशन करने से लेकर म्यूजिक लगाने तक की जानकारी सामने आई थी। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में नए स्टेटस क्रिएशन टूल्स की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप जल्द ही स्टेटस क्रिएट करने के लिए रई नए टूल्स लेकर आ रहा है, जो कि आप स्टेटस एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाएंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp beta for Android 2.25.3.2 वर्जन में नए स्टेटस क्रिएशन टूल्स स्पॉट हुए हैं। रिपोर्ट में इन फीचर्स के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि स्टेटस के लिए यूजर्स को जल्द ही गैलेरी शीट में दो शॉर्टकट मिलने वाले हैं। इन शॉर्टकट के जरिए यूजर्स Text बेस्ड स्टेटस व Voice Messages स्टेटस को क्रिएट कर सकेंगे। इन दो शॉर्टकट के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स को फोटो व वीडियो के अलावा, स्टेटस अपलोड करने की सुविधा लेकर आएगा। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

नए टूल्स

इसके अलावा, स्टेटस सेक्शन में अह आपको फोटो, वीडियो व टेक्स्ट के साथ एक नया वॉइस मैसेज वाला ऑप्शन दिखने वाला है। इस ऑप्शन के साथ आप डायरेक्टली व्हाट्सऐप स्टेटस में वॉइस नोट लगा सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वॉइस नोट की सुविधा अब भी व्हाट्सऐप पर मौजूद है, लेकिन इसके लिए डेडिकेटेडली कोई सेक्शन नहीं दिया गया है। जब आप टेक्स्ट वाले ऑप्शन पर जाते हैं, तो आपको साइड में वॉइस रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है। हालांकि, नए अपडेट के साथ आपको वॉइस रिकॉर्ड करने का एक अलग सेक्शन मिलेगा। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो अभी तक नहीं जानते कि उन्हें व्हाट्सऐप स्टेटस में वॉइस नोट लगाने की भी सुविधा मिलती है।

फिलहाल, व्हाट्सऐप स्टेटस के ये फीचर डेवलपिंग स्टेज में हैं। बीटा टेस्टिंग के बाद इन फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। अगर आप भी व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाना पंसद करते हैं, तो ये नए टूल आपके स्टेटस लगाने के एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा इम्प्रूव करने वाले हैं।