19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp जल्द लेकर आएगा कमाल का फीचर, यूजर स्टेटस पर लगा सकेंगे वॉइस नोट्स

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर लॉन्च करने वाला है। इसकी मदद से यूजर वॉइस नोट्स को स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे। फिलहाल, इस फीचर की बीटा प्लेटफॉर्म पर टेस्टिंग चल रही है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 23, 2023, 03:24 PM IST

whatsapp

Story Highlights

  • WhatsApp ने बीटा प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट 23.2.0.70 अपडेट जारी किया है।
  • यूजर को स्टेटस पर वॉइस नोट्स शेयर करने की सुविधा मिलेगी।
  • व्हाट्सऐप ने पिछले साल मैसेज योरसेल्फ फीचर को रोलआउट किया था।

WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए सेल्फ मैसेज और अवतार जैसे शानदार फीचर रोलआउट किए हैं। इनसे यूजर्स का अनुभव बेहतर हुआ है। अब कंपनी एक और खास फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिससे यूजर्स को स्टेटस पर वॉइस नोट्स शेयर करने की सुविधा मिलेगी। आइए नीचे जानते हैं व्हाट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर के बारे में…

WhatsApp voice notes for status

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने iOS बीटा यूजर्स के लिए नया अपडेट (version 23.2.0.70) जारी किया है। इस अपडेट के जरिए बीटा प्लेटफॉर्म पर वॉइस नोट्स नाम के फीचर को जोड़ा गया है। बीटा यूजर इस फीचर की मदद से 30 सेकेंड के वॉइस नोट्स को स्टेटस पर शेयर कर पा रहे हैं।

हालांकि, वॉइस नोट्स फीचर को अभी स्टेबल यूजर के लिए रिलीज नहीं किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी इस फीचर को आने वाले दिनों में सभी यूजर के लिए लॉन्च करेगी।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वॉइस नोट्स फोटो और वीडियो की तरह प्लेटफॉर्म से 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद हट जाते हैं। खास बात यह है कि ये नोट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं। इसका मतलब यह है कि वॉइस नोट्स के लीक होने की संभावना बहुत कम है और इन्हें डाउनलोड नहीं जा सकता है।

इस फीचर की चल रही है टेस्टिंग

वॉइस नोट्स के अलावा व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके जरिए ग्रुप एडमिन ज्यादा मेंबर वाले ग्रुप में किसी भी यूजर से आसानी पर्सनली चैट कर सकेंगे। फिलहाल, इस फीचर को स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया गया है।

TRENDING NOW

आपकी जानकारी के लिए बता दें व्हाट्सऐप के मैसेज योरसेल्फ फीचर को पिछले साल पेश किया गया था। यूजर इस फीचर को अपनी निजी डायरी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके आने से यूजर को खुद को टेक्स्ट, वीडियो और फोटो भेजने की सुविधा मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language