
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए अपडेट्स लेकर आता रहता है। कुछ समय पहले ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने डेट के जरिए पुराने मैसेज सर्च करने की सुविधा पेश की थी। वहीं, अब जल्द ही व्हाट्सऐप पर नया मैसेजिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर Text Message Formatting टूल लेकर आने वाला है। इस टूल के जरिए यूजर्स अपने टेक्स्ट मैसेज के फॉर्मेट को अलग-अलग अंदाज में बदल सकेंगे। जानें डिटेल।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सफल बीटा टेस्टिंग के बाद Whatsapp ने सभी यूजर्स के लिए Text Message Formatting टूल रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस टूल के जरिए यूजर्स अपने मैसेज टूल को Code Blocks, Quote Blocks और Lists में स्टाइल कर पाएंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह टूल अब वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। WhatsApp Web beta 2.2350 अपडेट के बाद आप इस नए टूल को इस्तेमाल कर सकेंगे।
WhatsApp is rolling out new text message formatting tools for the web client!
After testing new text message formatting tools with a select group of beta testers, WhatsApp is now widely rolling out Code Blocks, Quote Blocks, and Lists!https://t.co/TLrYQaILYm pic.twitter.com/wmTcDz7BUw
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 9, 2023
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप वेब यूजर्स को फाइनली नया टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन मिलना शुरू हो गया है। स्क्रीनशॉट में Code Block, Quote Block और Lists ऑप्शन देखे जा सकते हैं।
1. Code Block- इस टूल के जरिए यूजर्स व्हाट्सऐप पर आसानी से कोड्स शेयर कर सकेंगे। आमतौर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर और प्रोग्रामर के जरिए कोडिंग का इस्तेमाल किया जाता है। अपने टेक्स्ट को कोड में मैसेज करने के लिए यूजर्स को (`) का इस्तेमाल करना होगा।
2. Quote Block: Quote Block का इस्तेमाल किसी पुराने मैसेज के जवाब में रिस्पॉन्स देने के लिए किया जाता है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स “>” कैरेक्टर का इस्तेमाल करके टेक्स्ट को कोट कर सकते हैं।
3. Lists: लिस्ट के जरिए अपनी चैट में दी गई जानकारी को ऑर्गनाइज किया जाता है। यूजर्स मैसेज से पहले “*”, “-“, का इस्तेमाल करके टेक्स्ट को लिस्ट कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language