22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp ने ऑफिशियली 'Edit Messages' फीचर को किया टीज, अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं में भी एडिट होंगे मैसेज

WhatsApp ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए टीजर वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स टाइपो मैसेज को एडिट कर सकेंगे। इतना ही नहीं वीडियो के जरिए यह भी कंफर्म हो गया है कि अपकमिंग एडिट फीचर अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी मैसेज को एडिट कर सकेगा।

Published By: Manisha

Published: May 22, 2023, 12:49 PM IST

Whatsapp

Story Highlights

  • WhatsApp एडिट फीचर अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं को करेगा सपोर्ट
  • पंजाबी भाषा में भी मैसेज होंगे एडिट
  • लंबे समय से यूजर्स व्हाट्सऐप एडिट फीचर का कर रहे हैं इंतजार

WhatsApp यूजर्स लंबे समय से ‘Edit Messages’ फीचर का इंतजार कर रहे हैं। अब फाइनली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने इस फीचर रोलआउट होने की जानकारी ऑफिशियल कर दी है। कंपनी ने एक टीजर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इस टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप एडिट फीचर केवल अंग्रेजी ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं के मैसेज को भी एडिट करने में सक्षम होगा।

WhatsApp ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए टीजर वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स टाइपो मैसेज को एडिट कर सकेंगे। इतना ही नहीं वीडियो के जरिए यह भी कंफर्म हो गया है कि अपकमिंग एडिट फीचर अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी मैसेज को एडिट कर सकेगा। वीडियो में कंपनी ने इस फीचर के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन 18 सेकेंड लंबी वीडियो से इशारा मिल गया है कि अब यूजर्स को एडिट फीचर के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

 


वीडियो की बात करें, व्हाट्सऐप ने जानकारी दी है कि नया फीचर ‘जल्द आ रहा है…’। इसके बाद वीडियो में कुछ शब्द देखें गए हैं, जो कि पहले गलत टाइप हुए हैं हालांकि नए फीचर की मदद से इन्हें एडिट करके सही किया जा सकता है।

फिलहाल इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने एडिट फीचर रोलआउट टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर वीडियो से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही कंपनी आने वाले दिनों में यह फीचर ग्लोबली रोलआउट कर सकती है। इसके अलावा, यह फीचर Android और iOS डिवाइस के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, इसका इस्तेमाल कई प्लेटफॉर्म पर किया जा सकेगा। ऐसे में आप इसे मोबाइल, टैब, वेब वर्जन आदि सब जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि व्हाट्सऐप एडिट फीचर की जानकारी यूं सामने आई हो। इससे पहले इस फीचर को कई बार बीटा टेस्टर्स के हवाले से स्पॉट किया गया है। बीटा टेस्टिंग के जरिए जानकारी मिल चुकी है कि व्हाट्सऐप एडिट फीचर यूजर्स को टाइपो के साथ सेंड किए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट करने की सुविधा प्रदान करेगा। टाइपो मैसेज पर आपको बस लॉन्ग-प्रेस करके रखना होगा। इसके बाद आपक सामने “Edit Message” का ऑप्शन डिस्प्ले होगा। इस पर क्लिक करके आप उस गलत सेंड हुए मैसेज को एडिट करके ठीक कर सकेंगे।

TRENDING NOW

WhatsApp चैट कर सकेंगे लॉक

WhatsApp ने हाल ही में चैट लॉक करने का फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी एक पर्सनल या फिर जरूरी चैट को लॉक कर सकेंगे। इससे पहले व्हाट्सऐप लॉक करने की सुविधा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर मौजूद थी। वहीं अब नए फीचर की मदद से आप किसी एक चैट पर भी लॉक लगा सकेंगे। यह यूजर्स की प्राइवेसी व सिक्योरिटी के लिहाज से एक बेहद ही जरूरी फीचर है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language