comscore

WhatsApp Community ग्रुप चैट्स में जल्द लगा सकेंगे रिमाइंडर, आ रहा नया फीचर

WhatsApp Community में यूजर्स के लिए नया 'Reminder' फीचर जुड़ने वाला है। इसके जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किसी भी इवेंट के लिए रिमाइंडर सेट कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: May 29, 2024, 10:23 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Community में नया फीचर आने वाला है
  • इस फीचर का नाम Reminder है
  • इसके जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp Community के लिए हाल ही में इवेंट नाम का फीचर रोलआउट किया गया था। इसके जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर इवेंट क्रिएट कर सकते हैं। अब इस फीचर में नया टूल जुड़ने वाला है। इसके माध्यम से यूजर्स ग्रुप चैट्स में इवेंट के लिए रिमाइंडर लगा सकेंगे। माना जा रहा है कि इससे यूजर्स को किसी भी इवेंट के लिए खुद अन्य यूजर्स को रिमाइंड नहीं कराना पड़ेगा। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Reminder Feature

wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.12.5 बीटा अपडेट से जानकारी मिली है कि WhatsApp Community को जल्द अपग्रेड किया जाने वाला है, जिससे यूजर्स को ‘Reminder’ फीचर मिलेगा। इसका सपोर्ट भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ दिया जाएगा। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखें तो व्हाट्सएप के इवेंट सेक्शन में रिमाइंडर फीचर है। यहां से यूजर्स किसी भी इवेंट के लिए आसानी से रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इसमें 30 मिनट, 2 घंटे और 1 दिन की समय सीमा मिलती है। तय समय पूरा होने के बाद यूजर्स को इवेंट से जुड़ा नोटिफिकेशन मिलेगा। इससे कम्युनिटी मेंबर्स को ग्रुप में खुद इवेंट के लिए रिमाइंड नहीं कराना पड़ेगा।

माना जा रहा है कि इस सुविधा के आने से कम्युनिटी मेंबर्स से जरूरी मीटिंग मिस नहीं होगी। इसके अलावा, कम्युनिटी एडमिन उन सभी प्रतिभागियों को समय पर सूचनाएँ भेज सकेंगे जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सहमति व्यक्त की है।

फीचर पर चल रहा है काम

व्हाट्सएप कम्युनिटी रिमाइंडर फीचर पर अभी काम चल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। फिलहाल, इस फीचर की स्टेबल लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।

जल्द अपडेट होगा स्टेटस फीचर

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो व्हाट्सएप पर इस समय 30 सेकेंड का वीडियो शेयर करने की सुविधा मिलती है। अब इस फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स स्टेटस पर 1 मिनट तक का वीडियो शेयर कर पाएंगे। इसकी टेस्टिंग जारी है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसे जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।