
WhatsApp Community के लिए हाल ही में इवेंट नाम का फीचर रोलआउट किया गया था। इसके जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर इवेंट क्रिएट कर सकते हैं। अब इस फीचर में नया टूल जुड़ने वाला है। इसके माध्यम से यूजर्स ग्रुप चैट्स में इवेंट के लिए रिमाइंडर लगा सकेंगे। माना जा रहा है कि इससे यूजर्स को किसी भी इवेंट के लिए खुद अन्य यूजर्स को रिमाइंड नहीं कराना पड़ेगा।
wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.12.5 बीटा अपडेट से जानकारी मिली है कि WhatsApp Community को जल्द अपग्रेड किया जाने वाला है, जिससे यूजर्स को ‘Reminder’ फीचर मिलेगा। इसका सपोर्ट भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ दिया जाएगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.12.5: what’s new?
WhatsApp is working on an event reminder feature for community group chats, and it will be available in a future update!https://t.co/SC4TSCYLpS pic.twitter.com/J5s5MNGZl7
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 28, 2024
ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखें तो व्हाट्सएप के इवेंट सेक्शन में रिमाइंडर फीचर है। यहां से यूजर्स किसी भी इवेंट के लिए आसानी से रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इसमें 30 मिनट, 2 घंटे और 1 दिन की समय सीमा मिलती है। तय समय पूरा होने के बाद यूजर्स को इवेंट से जुड़ा नोटिफिकेशन मिलेगा। इससे कम्युनिटी मेंबर्स को ग्रुप में खुद इवेंट के लिए रिमाइंड नहीं कराना पड़ेगा।
माना जा रहा है कि इस सुविधा के आने से कम्युनिटी मेंबर्स से जरूरी मीटिंग मिस नहीं होगी। इसके अलावा, कम्युनिटी एडमिन उन सभी प्रतिभागियों को समय पर सूचनाएँ भेज सकेंगे जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सहमति व्यक्त की है।
व्हाट्सएप कम्युनिटी रिमाइंडर फीचर पर अभी काम चल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। फिलहाल, इस फीचर की स्टेबल लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो व्हाट्सएप पर इस समय 30 सेकेंड का वीडियो शेयर करने की सुविधा मिलती है। अब इस फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स स्टेटस पर 1 मिनट तक का वीडियो शेयर कर पाएंगे। इसकी टेस्टिंग जारी है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसे जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language