comscore

WhatsApp Community में आ रहा नया ऑप्शन, एक जगह देख पाएंगे शेयर की गई फोटो और वीडियो

WhatsApp Community में नया विकल्प जुड़ने वाला है। इसका नाम Media है। इसके जरिए यूजर्स एक जगह पर कम्युनिटी ग्रुप में शेयर की गई सभी मीडिया फाइल्स को देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग-अलग ग्रुप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: May 25, 2024, 08:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Community में विकल्प जुड़ने वाला है
  • इसके जरिए यूजर्स ग्रुप में शेयर की गई सभी मीडिया फाइल देख पाएंगे
  • इस सुविधा पर काम चल रहा है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp Community: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए पिछले कई महीनों से कम्युनिटी फीचर पर काम कर रहा है। कुछ दिन पहले पता चला था कि कम्युनिटी एडमिन्स को ऑनरशिप ट्रांसफर करने का विकल्प मिलने वाला है। अब खबर है कि कम्युनिटी में नया विकल्प जुड़ने वाला है, जिससे यूजर्स व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप में शेयर की गई मीडिया फाइल जैसे फोटो, वीडियो आदि को एक ही जगह देख पाएंगे। इसकी जानकारी गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.11.20 अपडेट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Community Media Feature

Wabetainfo की रिपोर्ट में बताया गया कि WhatsApp यूजर्स को कम्युनिटी सेक्शन में Media नाम का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर वे क्लिक करके ग्रुप्स में साझा की गई फोटो और वीडियो को एक ही जगह देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें बार-बार अलग-अलग ग्रुप में जाने की जरूर नहीं पड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेबीटाइंफो व्हाट्सएप में आने वाले फीचर्स पर नजर रखती है। इनकी जानकारी 100 प्रतिशत सही होती है। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

ऊपर अटैच किए गए ट्वीट में देखा जा सकता है कि कम्युनिटी सेक्शन में टॉप पर Media फीचर मौजूद है। इस पर टैप करके कम्युनिटी ग्रुप्स में शेयर की गई फोटो, वीडियो और अन्य मीडिया फाइल्स को देखा जा सकता है। इसके आने से साझा किए गए कंटेंट को सर्च करना काफी आसान हो जाएगा।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यूजर्स को यह सुविधा बेहद उपयोगी लगेगी, क्योंकि यह उन्हें कम्युनिटी के भीतर शेयर किए गए सभी मीडिया फाइल को एक जगह देखने की अनुमति देगी। इसके अलावा, कम्युनिटी के सदस्य जो कुछ ग्रुप चैट में बहुत सक्रिय नहीं हैं, वे उन चैट में साझा किए गए मीडिया तक आसानी से पहुंच कर इस सुविधा से लाभ उठा पाएंगे।

फीचर पर चल रहा काम

व्हाट्सएप इस समय मीडिया ऑप्शन पर काम कर रहा है। उम्मीद है कि इस सुविधा की जल्द टेस्टिंग शुरू होगी। ऐसे में कहना मुश्किल है कि इस फीचर को कब तक स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।