
WhatsApp Community: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए पिछले कई महीनों से कम्युनिटी फीचर पर काम कर रहा है। कुछ दिन पहले पता चला था कि कम्युनिटी एडमिन्स को ऑनरशिप ट्रांसफर करने का विकल्प मिलने वाला है। अब खबर है कि कम्युनिटी में नया विकल्प जुड़ने वाला है, जिससे यूजर्स व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप में शेयर की गई मीडिया फाइल जैसे फोटो, वीडियो आदि को एक ही जगह देख पाएंगे। इसकी जानकारी गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.11.20 अपडेट से मिली है।
Wabetainfo की रिपोर्ट में बताया गया कि WhatsApp यूजर्स को कम्युनिटी सेक्शन में Media नाम का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर वे क्लिक करके ग्रुप्स में साझा की गई फोटो और वीडियो को एक ही जगह देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें बार-बार अलग-अलग ग्रुप में जाने की जरूर नहीं पड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेबीटाइंफो व्हाट्सएप में आने वाले फीचर्स पर नजर रखती है। इनकी जानकारी 100 प्रतिशत सही होती है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.11.20: what’s new?
WhatsApp is working on a feature to see all media shared in community group chats, and it will be available in a future update!https://t.co/nMHw43UwI0 pic.twitter.com/yd46VzAhlH
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 24, 2024
ऊपर अटैच किए गए ट्वीट में देखा जा सकता है कि कम्युनिटी सेक्शन में टॉप पर Media फीचर मौजूद है। इस पर टैप करके कम्युनिटी ग्रुप्स में शेयर की गई फोटो, वीडियो और अन्य मीडिया फाइल्स को देखा जा सकता है। इसके आने से साझा किए गए कंटेंट को सर्च करना काफी आसान हो जाएगा।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यूजर्स को यह सुविधा बेहद उपयोगी लगेगी, क्योंकि यह उन्हें कम्युनिटी के भीतर शेयर किए गए सभी मीडिया फाइल को एक जगह देखने की अनुमति देगी। इसके अलावा, कम्युनिटी के सदस्य जो कुछ ग्रुप चैट में बहुत सक्रिय नहीं हैं, वे उन चैट में साझा किए गए मीडिया तक आसानी से पहुंच कर इस सुविधा से लाभ उठा पाएंगे।
व्हाट्सएप इस समय मीडिया ऑप्शन पर काम कर रहा है। उम्मीद है कि इस सुविधा की जल्द टेस्टिंग शुरू होगी। ऐसे में कहना मुश्किल है कि इस फीचर को कब तक स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language