
WhatsApp इस वक्त प्लेटफॉर्म में नए फीचर जोड़ने के साथ इंटरफेस पर भी काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने इंटरफेस के कलर को ब्लू से ग्रीन किया। साथ ही, आइकन के डिजाइन में बदलाव किया। अब मैसेजिंग ऐप यूजर्स के लिए नया ऑडियो कॉल बार जोड़ने की योजना बना रहा है, जो यूजर्स को कॉलिंग विंडो छोड़ने पर टॉप में दिखाई देगा। यह जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स (WhatsApp Features) ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo की रिपोर्ट से रिवील हुई है।
wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Android 2.24.10.18 बीटा अपडेट से पता चला है कि WhatsApp यूजर्स के लिए नया ऑडियो कॉल बार आने वाला है। इससे यूजर्स के लिए कॉल मैनेज करना आसान हो जाएगा। इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो गई है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.10.18: what’s new?
WhatsApp is rolling out a new audio call bar feature, and it’s available to some beta testers!
Some users might already have received this feature through earlier updates.https://t.co/O81OeoHCRe pic.twitter.com/a3U328bJuh— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 8, 2024
रिपोर्ट में आगे जानकारी दी गई कि जब भी यूजर्स कॉल करेंगे और कॉलिंग विंडो को छोड़कर दूसरे ऐप में जाएंगे, तो उन्हें फोन की स्क्रीन के टॉप पर ऑडियो बार दिखाई देगा। यहां से यूजर्स माइक को म्यूट करने के साथ कॉल को कट कर पाएंगे। वर्तमान में कॉल कट करने या फिर माइक बंद करने के लिए वापस कॉल विंडो में आना पड़ता है। हालांकि, इस ऑडियो बार के आने से कॉल विंडो में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
व्हाट्सएप में ऑडियो कॉल बार के आने से मल्टीटास्किंग बढ़ जाएगी। यूजर्स व्हाट्सएप कॉल (WhatsApp Calling) के दौरान अन्य ऐप्स का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे। कुल मिलाकर कहें तो यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी।
व्हाट्सएप का ऑडियो कॉल बार इस समय बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इसकी टेस्टिंग जारी है। उम्मीद है कि मैसेजिंग ऐप इस महीने के अंत या फिर अगले महीने यानी जून की शुरुआत में इस सुविधा का सपोर्ट यूजर्स को दिया जा सकता है।
आपको बता दें कि व्हाट्सएप कैमरा अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है। इससे जुड़ा एक फीचर भी बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इसके जरिए यूजर्स जूम कर पाएंगे। इससे बेहतर फोटो और वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language